ETV Bharat / state

केदारघाटी में कांग्रेस-बीजेपी को बड़ा झटका, सुमंत तिवारी के समर्थन में AAP में शामिल हुए कई नेता - केदारघाटी में कांग्रेस और बीजेपी को बड़ा झटका

केदारघाटी में कांग्रेस और बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. यहां कालीमठ जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा, कंडारा जिला पंचायत सदस्य सुमन नेगी और कनिष्ठ प्रमुख शैलेंद्र कोटवाल ने आप प्रत्याशी सुमंत तिवारी को अपना समर्थन दिया है. जबकि, बीजेपी नेता वीर सिंह बुड़ेरा भी आप में शामिल हो गए हैं.

aap candidate sumant tiwari
सुमंत तिवारी को बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का समर्थन
author img

By

Published : Feb 7, 2022, 7:41 PM IST

रुद्रप्रयागः केदारनाथ विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुमंत तिवारी को बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का समर्थन मिला है. जिससे केदारघाटी में राष्ट्रीय दलों को बहुत बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के दो जिला पंचायत सदस्य और कनिष्ठ प्रमुख ने तिवाड़ी को अपना समर्थन दे दिया है. वहीं, बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य बीर सिंह बुड़ेरा ने भी अपने कई समर्थकों के साथ आप का दामन थाम लिया है.

बता दें कि जैसे-जैसे मतदान का समय नजदीक आ रहा हैं, वैसे-वैसे ही राजनीतिक पार्टियों के समीकरण भी हिलोरे मारते नजर आ रहे हैं. उत्तराखंड में केदारनाथ विधानसभा सीट हॉटसीट मानी जा रही है. इस सीट को इसलिए भी हॉट सीट माना जा रहा हैं, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी का लगाव केदारनाथ धाम से है और वो पिछले कई सालों से केदारनाथ धाम आते हैं. जो कि इसकी सबसे बड़ी वजह बताई जा रही है.

बीजेपी-कांग्रेस के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी इस सीट को जीतना चाहते हैं. ऐसे में केदारनाथ विधानसभा सीट पर दिनोंदिन मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है. एक ओर जहां इस बार राष्ट्रीय दलों को अन्य कई प्रत्याशी बड़ी चुनौती दे रहे हैं. वहीं दूसरी ओर तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय दलों के समीकरण को बिगाड़ रही है.

ये भी पढ़ेंः काशीपुर में आप का बढ़ा कुनबा, BJP-कांग्रेस छोड़ ग्राम प्रधानों ने थामा 'झाड़ू'

बीजेपी-कांग्रेस से तिवाड़ी को समर्थन मिलने के बाद दोनों दलों को बड़ा झटका लगा है. कालीमठ वॉर्ड से जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा और कंडारा वॉर्ड से जिला पंचायत सदस्य सुमन नेगी के साथ ही कनिष्ठ प्रमुख शैलेंद्र कोटवाल ने सुमंत तिवारी को अपना समर्थन दिया है. जबकि, बीजेपी से विधायक की दावेदारी पेश करने वाले वीर सिंह बुड़ेरा ने भी आप का दामन थाम लिया है, जिससे सुमंत तिवारी का कुनबा बढ़ गया है.

रुद्रप्रयागः केदारनाथ विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुमंत तिवारी को बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का समर्थन मिला है. जिससे केदारघाटी में राष्ट्रीय दलों को बहुत बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के दो जिला पंचायत सदस्य और कनिष्ठ प्रमुख ने तिवाड़ी को अपना समर्थन दे दिया है. वहीं, बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य बीर सिंह बुड़ेरा ने भी अपने कई समर्थकों के साथ आप का दामन थाम लिया है.

बता दें कि जैसे-जैसे मतदान का समय नजदीक आ रहा हैं, वैसे-वैसे ही राजनीतिक पार्टियों के समीकरण भी हिलोरे मारते नजर आ रहे हैं. उत्तराखंड में केदारनाथ विधानसभा सीट हॉटसीट मानी जा रही है. इस सीट को इसलिए भी हॉट सीट माना जा रहा हैं, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी का लगाव केदारनाथ धाम से है और वो पिछले कई सालों से केदारनाथ धाम आते हैं. जो कि इसकी सबसे बड़ी वजह बताई जा रही है.

बीजेपी-कांग्रेस के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी इस सीट को जीतना चाहते हैं. ऐसे में केदारनाथ विधानसभा सीट पर दिनोंदिन मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है. एक ओर जहां इस बार राष्ट्रीय दलों को अन्य कई प्रत्याशी बड़ी चुनौती दे रहे हैं. वहीं दूसरी ओर तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय दलों के समीकरण को बिगाड़ रही है.

ये भी पढ़ेंः काशीपुर में आप का बढ़ा कुनबा, BJP-कांग्रेस छोड़ ग्राम प्रधानों ने थामा 'झाड़ू'

बीजेपी-कांग्रेस से तिवाड़ी को समर्थन मिलने के बाद दोनों दलों को बड़ा झटका लगा है. कालीमठ वॉर्ड से जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा और कंडारा वॉर्ड से जिला पंचायत सदस्य सुमन नेगी के साथ ही कनिष्ठ प्रमुख शैलेंद्र कोटवाल ने सुमंत तिवारी को अपना समर्थन दिया है. जबकि, बीजेपी से विधायक की दावेदारी पेश करने वाले वीर सिंह बुड़ेरा ने भी आप का दामन थाम लिया है, जिससे सुमंत तिवारी का कुनबा बढ़ गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.