रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग के काकड़ागाड़ के बीच मजदूरों से भरी बोलेरो अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी. जिसमें ड्राइवर सहित आठ मजदूर सवार थे. सूचना पर पहुंचे एसडीआरएफ के जवानों ने घायलों को बाहर निकाला और 108 की मदद से सीएचसी अगस्त्यमुनि भेज दिया. जहां घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है.
बता दें कि बोलेरो (यूके 11 टीए 1438) सोनप्रयाग से रुद्रप्रयाग की ओर मजदूरों को लेकर आ रही थी. इस दौरान अचानक कुंड से आगे कुछ ही दूरी पर काकड़ागाड़ के पास बोलेरो अनियंत्रित होकर 50 मीटर नीचे खाई में गिर गई. जिसके बाद वहां से गुजर रहे किसी वाहन चालक ने दुर्घटना की सूचना काकड़ागाड़ में तैनात पुलिस कर्मियों को दी. जिसके बाद एसडीआरएफ के जवानों ने दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य चलाया.
ये भी पढ़ें: अबतक कुमाऊं मंडल की 3 नदियों से मिला 213 करोड़ का राजस्व, 31 मई तक चलेगा खनन
बोलेरो में चालक करण सिंह (30 वर्ष) निवासी घाट चमोली, नारायण सिंह (23 वर्ष) निवासी नेपाल, हाल निवास भीरी रुद्रप्रयाग, कुशाल सिंह चंद्र (52 वर्ष) निवासी पोखरी चमोली, शूरबीर सिंह (38 वर्ष) निवासी तुनेटा मयाली, राय सिंह (42 वर्ष) निवासी धार तौन्दला और दर्शन लाल (52 वर्ष) निवासी जगोठ सवार थे.
सीएचसी चिकित्सक डॉ. विशाल एवं डॉ. हेमा ने बताया कि सभी की हालत सामान्य है. घटना में सिर्फ दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. नारायण सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. बाकी को एहतियातन जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग रेफर किया गया है.