बेरीनाग: कोरोना महामारी से निपटने में विकास खंड बेरीनाग के पांखू क्षेत्र के पुंगराऊघाटी के युवाओं की टीम दिन-रात लगी हुई है. युवाओं की टीम लगातार मैदानी क्षेत्रों से लौटे प्रवासियों की मदद में लगे हुए हैं. ये युवा क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर्स में जाकर प्रवासियों का हौंसला बढ़ाने के साथ ही उन्हें कोरोना के प्रति जागरुक भी कर रहे हैं. इसके अलावा ये युवा प्रवासियों को फल और मास्क भी बांट रहे हैं.
ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष मनोज कार्की ने बताया कि उनका उद्देश्य क्वारंटाइन सेंटर्स में व्यवस्थाएं बनाने से लेकर प्रवासियों की देखभाल करना है. जिससे उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी न हो. वहीं सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश आर्य ने कहा कोरोना महामारी के बारे में लोगों में जागरुकता की कमी है. जिसके कारण वे लगातार क्वारंटाइन सेंटर्स में जाकर सभी को कोरोना संक्रमण से बचाव के तरीकों से रूबरू करवा रहे हैं.
पढ़ें- पूर्व मंत्री अमृता रावत के संपर्क में आए 40 लोगों को किया गया इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन
पुंगराऊघाटी खेलकूद प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष प्रवीण कार्की और शारीरिक शिक्षक वंशीधर जोशी ने संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर्स में रह रहे लोगों को परिसर में सामाजिक दूरी बनाकर खेलकूद, योग के बारे में बताया. वहीं, युवाओं की टीम लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर सैनिटाइजर का छिड़काव करने के साथ ही थर्मल स्कैनर से जांच भी कर रहे हैं. ये सभी युवा निजी संसाधनों पर ये काम कर रहे हैं.