ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: यूथ कांग्रेस ने जल संस्थान कार्यालय में की तालाबंदी

जिला मुख्यालय में पेयजल संकट के विरोध में यूथ कांग्रेस ने जल संस्थान में तालाबंदी की. असल में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता जल संस्थान में घेराव के लिए गए थे. लेकिन जब कोई जिम्मेदार अधिकारी ऑफिस में नहीं मिला तो नाराज कार्यकर्ताओं ने कर्मचारियों को बाहर निकालकर तालाबंदी कर दी.

youth congress
यूथ कांग्रेस
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 4:57 PM IST

पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय में पेयजल संकट के विरोध में यूथ कांग्रेस ने जल संस्थान में तालाबंदी की. असल में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता जल संस्थान में घेराव के लिए गए थे. लेकिन जब कोई जिम्मेदार अधिकारी ऑफिस में नहीं मिला तो नाराज कार्यकर्ताओं ने कर्मचारियों को बाहर निकालकर तालाबंदी कर दी. यूथ कांग्रेस का आरोप है कि जल संस्थान के अधिकारी बेलगाम हो चुके हैं, जिसका खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ रहा है.

यूथ कांग्रेस ने जल संस्थान कार्यालय में की तालाबंदी.

पिथौरागढ़ शहर में पेयजल की किल्लत को देखते हुए यूथ कांग्रेस ने जल संस्थान कार्यालय में प्रदर्शन किया. इस दौरान यूथ कांग्रेस ने जल संस्थान कार्यालय पर तालाबंदी भी की. जिम्मेदार अधिकारियों के कार्यालय में मौजूद नहीं होने से गुस्साए यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिले में अफसरों की मनमानी चलने नहीं दी जाएगी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने घाट पंपिंग योजना के पुनर्निर्माण में खर्च की जा रही धनराशि की जांच की मांग भी उठाई.

पढ़ें: अल्मोड़ा वासियों को कुत्तों के आतंक से मिलेगी निजात, बधियाकरण शुरू

यूथ कांग्रेस का कहना है कि अरबों रुपये की योजनाएं बनाने के बाद भी शहर के लोग पेयजल की किल्लत से जूझ रहे हैं. जो जिम्मेदार विभाग की लापरवाही है. यूथ कांग्रेस ने इसकी जांच नहीं होने पर जल संस्थान के खिलाफ उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय में पेयजल संकट के विरोध में यूथ कांग्रेस ने जल संस्थान में तालाबंदी की. असल में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता जल संस्थान में घेराव के लिए गए थे. लेकिन जब कोई जिम्मेदार अधिकारी ऑफिस में नहीं मिला तो नाराज कार्यकर्ताओं ने कर्मचारियों को बाहर निकालकर तालाबंदी कर दी. यूथ कांग्रेस का आरोप है कि जल संस्थान के अधिकारी बेलगाम हो चुके हैं, जिसका खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ रहा है.

यूथ कांग्रेस ने जल संस्थान कार्यालय में की तालाबंदी.

पिथौरागढ़ शहर में पेयजल की किल्लत को देखते हुए यूथ कांग्रेस ने जल संस्थान कार्यालय में प्रदर्शन किया. इस दौरान यूथ कांग्रेस ने जल संस्थान कार्यालय पर तालाबंदी भी की. जिम्मेदार अधिकारियों के कार्यालय में मौजूद नहीं होने से गुस्साए यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिले में अफसरों की मनमानी चलने नहीं दी जाएगी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने घाट पंपिंग योजना के पुनर्निर्माण में खर्च की जा रही धनराशि की जांच की मांग भी उठाई.

पढ़ें: अल्मोड़ा वासियों को कुत्तों के आतंक से मिलेगी निजात, बधियाकरण शुरू

यूथ कांग्रेस का कहना है कि अरबों रुपये की योजनाएं बनाने के बाद भी शहर के लोग पेयजल की किल्लत से जूझ रहे हैं. जो जिम्मेदार विभाग की लापरवाही है. यूथ कांग्रेस ने इसकी जांच नहीं होने पर जल संस्थान के खिलाफ उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.