पिथौरागढ़: प्रतियोगी परीक्षा केन्द्र पहाड़ों में नहीं बनाएं जाने के विरोध में यूथ कांग्रेस ने पिथौरागढ़ में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार का पुतला जलाकर अपने गुस्से का इजहार किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि 10 जनवरी को आबकारी विभाग की परीक्षाएं होनी है, लेकिन सरकार ने राज्य में सिर्फ देहरादून और हल्द्वानी में केन्द्र बनाए हैं.
पढ़ें- CM त्रिवेंद्र ने स्वदेशी कोरोना वैक्सीन के लिए वैज्ञानिकों को दी बधाई
यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि 10 जनवरी को होने वाले आबकारी सिपाही और प्रवर्तन सिपाही की परीक्षा के लिये पिथौरागढ़ में केंद्र न बनाकर हल्द्वानी बना दिया गया है, जिससे इस दूरस्थ क्षेत्र के छात्रों को कोरोना माहामारी के बीच परीक्षा के लिए हल्द्वानी जाना पड़ेगा, जिससे उन्हें शारीरिक, आर्थिक और मानसिक रूप से परेशानी उठानी पड़ेगी. ऐसा होने से उनकी परीक्षा पर प्रभाव पड़ेगा. यूथ कांग्रेस ने सरकार से पिथौरागढ़ में परीक्षा केंद्र बनाये जाने की मांग की है.