पिथौरागढ़: सरस्वती विहार कॉलोनी में एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. महिला की शिनाख्त झुड़ी मलान निवासी 40 वर्षीय सुनीता देवी के रूप में हुई. वहीं, पुलिस ने मृतक महिला के पति को हिरासत में लिया है. साथ ही महिला के शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक पिथौरागढ़ के सरस्वती विहार कॉलोनी में गुरुवार देर रात एक महिला का शव गली में पड़ा मिला था. महिला की गला घोंटकर हत्या की गई थी. आरोपी ने हत्या के बाद महिला के शव को गली में फेंक दिया था.
पढ़ें: मुंबई में फैशन के क्षेत्र में जलवा बिखेर रही दून की वसुंधरा, विवेक ओबेरॉय ने की तारीफ
वहीं, पुलिस को शक है कि घरेलू वाद-विवाद के चलते पति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या करके शव को गली में फेंक दिया. पुलिस ने इस मामले में धारा 302 का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस अधीक्षक आरसी राजगुरु का कहना है कि इस मामले में पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.