बेरीनाग: नगर में राष्ट्रीय खेल दिवस और मेजर ध्यान चन्द्र के जन्मदिवस पर वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता युवा कल्याण विभाग द्वारा हिमालयन इंटर कॉलेज चौकोड़ी में आयोजित की गई. जिसका उद्घाटन कॉलेज के प्रधानाचार्य देवबाला बिष्ट ने किया. वहीं इस प्रतियोगिता में 8 टीमों ने भाग लिया.
बता दें कि युवा कल्याण विभाग के द्वारा हिमालय इंटर कॉलेज चौकोड़ी में वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान कॉलेज के प्रधानाचार्य ने मेजर ध्यान चन्द्र के जीवन के बारे में छात्रों को बताया, साथ ही छात्रों से विस्तार पूर्वक पढ़ाई और खेलों से लगाव रखने की अपील की. प्रतियोगिता में 8 टीमों ने प्रतिभाग किया. फाइनल मैच बेरीनाग और चौकोड़ी हिमालयन इंटर कॉलेज के बीच खेला गया, जिसमें चौकोड़ी की टीम ने बेरीनाग को 2-1 से हराकर प्रतियोगिता पर कब्जा किया.
वहीं इस मौके पर विजेता और उप विजेता टीमों को पुरस्कार प्रमाण पत्र भी दिये गये. इस दौरान युवा कल्याण अधिकारी दीपक मेहता, उप प्रधानाचार्य भूपेन्द्र पपोला, राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता प्रदीप महरा, गोविंद भंडारी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.