बेरीनाग: पिथौरागढ़ और बागेश्वर की अंतिम सीमा पर स्थित पौंसा पोस्तला के ग्रामीणों ने विधायक मीना गंगोला से मुलाकत कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में ग्रामीणों ने बिजली, पानी, सड़क की समस्या से विधायक को अवगत कराया.
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में आये दिन बिजली गुल हो जाती है. हल्की बारिश और हवा चलने पर कई दिनों तक बिजली गुल रहती है. गांव से होकर 11 हजार किलोवाट की लाइन गुजर रही है, लेकिन उसमें एक ही फेस होने के कारण आये दिन बिजली की परेशानी होती है. ग्रामीणों ने बताया कि कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के लिए दो दशक पूर्व बनी गोरघटिया पोस्तला योजना का लाभ भी नहीं मिल रहा है, जिससे ग्रामीणों को पूरे साल पानी के लिए परेशान होना पड़ता है.
यह भी पढ़े-बेरीनाग पहुंचे सांसद अजय टम्टा ने किस बात पर कहा देश में है नया जोश, यहां जानिए
ग्रामीणों ने चैकोड़ी से बन रही नई योजना में पौसा पोस्तला गांव को जोड़ने की मांग की है. ग्रामीणों ने पौसा पोस्तला के खस्ताहाल मोटर मार्ग को ठीक करने की मांग करते हुए कहा कि वर्ष 2005 से मार्ग का कार्य चल रहा है, लेकिन अभीतक पूरा नहीं हो पाया है. हर वर्ष लोक निर्माण विभाग के द्वारा लाखों खर्च करने के बाद भी मार्ग की हालत जस की तस बनी हुई है.
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि मार्ग में कई स्थानों पर अवैध खनन किया जा रहा है. बेरीनाग क्षेत्र से सड़क किनारे मलबे और मिट्टी के फेंके जाने से सड़क पूरी तरह से खराब हो गई है. ज्ञापन सौंपने वालों में भगवान सिंह, होशियार सिंह, प्रहलाद सिंह, कमल सिंह, सुन्दर सिंह, कृपाल सिंह, त्रिलोक सिंह, लाल सिंह व कई अन्य लोग भी मौजूद थे.