बेरीनाग: गंगोलीहाट में क्षेत्रीय संघर्ष समिति पव्वाधार द्वारा दो सूत्रीय मांगों को लेकर वैशाली के सामुदायिक भवन में क्रमिक अनशन शुरू किया गया है. वहीं संघर्ष समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंह ने बताया कई बार पव्वाधार नैनी मोटर मार्ग का निर्माण और जीआईसी पव्वाधार में विज्ञान वर्ग की स्वीकृत करने की मांग को लेकर शासन को पत्र लिखा गया है.
लेकिन उसके बाद भी मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया. एक माह पूर्व में प्रशासन को मांगें पूरी नहीं होने पर क्रमिक अनशन शुरू करने की चेतावनी दी थी. लेकिन उसके बाद भी मांग जस की तस बनी हुई है. ऐसे में जब तक मांगें पूरी नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
ये भी पढ़ेंः कल्चरल डिपार्टमेंट के म्यूजियम में संरक्षित की गई "केदारखंड" की झांकी
वहीं, पहले दिन क्रमिक अनशन में ग्राम प्रधान कुंतोला अंजू, पूर्व प्रधान गोविंद सिंह खाती, क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय सिंह, सुन्दर राम, रमेश राम, पार्वती देवी बैठे. अनशन स्थल पर पूर्व दर्जा मंत्री खजान गुड्डू ने आंदोलन का समर्थन किया और कहा कि सरकार को शीघ्र ग्रामीणों की मांगें माननी चाहिए. यदि शीघ्र ग्रामीणों की मांगें नहीं मानी जाती हैं, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.