पिथौरागढ़: मुनस्यारी में हुई बर्फबारी के चलते पर्यटकों के चेहरे खिल उठ हैं. वहीं नए साल पर देश-विदेश से मुनस्यारी पहुंचे सैलानी बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. हालांकि बर्फबारी और बारिश के चलते तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं मुनस्यारी में बर्फबारी के चलते बंद पड़ी सड़कों को खोलने में जिला प्रशासन मुस्तैदी से डटा हुआ है.
बता दें कि बीते साल जनवरी में मुनस्यारी में इस कदर भारी बर्फबारी हुई कि पर्यटक कई हफ्तों तक सड़क बंद होने के कारण फंसे रहे. वहीं मुनस्यारी में रविवार को हुई बर्फबारी के चलते वादियां पूरी तरह बर्फ से लकदक नजर आ रहीं हैं. मुनस्यारी के बेटुलीधार, कालापानी और खलियाटॉप की पहाड़ियां बर्फ से पट गईं हैं.
ये भी पढ़ेंः केदारघाटी में दिख रहा है ग्लोबल वार्मिंग का असर, बर्फबारी के दिनों में धधक रहे जंगल
नए साल में पहली बार हुई बर्फबारी को देखकर पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. सैलानियों के साथ ही स्थानीय लोग भी इस बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं बर्फबारी के कारण बंद पड़े थल-मुनस्यारी मार्ग को खोल दिया गया है. जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने लोक निर्माण विभाग से उन सभी जगहों पर स्नो कटर मशीन तैनात करने के निर्देश दिए हैं, जहां बर्फबारी के बाद सड़क बन्द हो जाती है.