ETV Bharat / state

कैंटर की चपेट में आने से स्कूली छात्रा घायल, चालक गिरफ्तार - राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बेरीनाग छात्रा घायल

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बेरीनाग की कक्षा 11वीं की छात्रा संगीता पंत सड़क हादसे में घायल हो गई. संगीता स्कूल जाते वक्त कैंटर की चपेट में आ गई थी. हादसे की बाद लोग मूकदर्शक बन गए थे, लेकिन शिक्षक दंपति ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया.

school girl injured
छात्रा एक्सीडेंट
author img

By

Published : Nov 8, 2021, 7:20 PM IST

बेरीनागः राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की कक्षा 11वीं की एक छात्रा स्कूल जाते वक्त कैंटर की चपेट आ गई. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे शिक्षक दंपति ने तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है. वहीं, पुलिस ने कैंटर चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बेरीनाग की कक्षा 11वीं की छात्रा संगीता पंत सोमवार सुबह स्कूल जा रही थी. तभी जल संस्थान कार्यालय के पास कैंटर संख्या UK 04 CA 0863 की चपेट में आ गई. जिससे उसका बाएं पैर पर गंभीर चोट लग गई. घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई.

ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी में किशोर ने दोनों हाथ की नसें काटी, इलाज के दौरान मौत

इसी दौरान प्राथमिक विद्यालय भट्टीगांव की प्रधानाचार्य गंगा आर्या और उनके पति नवीन चंद्र वहां से गुजर रहे थे. उन्होंने दर्द से कराह रही और लहूलुहान छात्रा को अपनी गाड़ी में रखकर सीएचसी बेरीनाग ले गए. साथ ही घटना की सूचना पुलिस और परिजनों को दी. सीएचसी स्टाफ ने घायल छात्रा का उपचार किया. उधर, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कैंटर को कब्जे में लिया. साथ ही चालक को गिरफ्तार कर लिया. इधर, डॉक्टरों ने छात्रा की गंभीर हालत को देखते हायर सेंटर रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ेंः श्रीनगर में स्कूटी हादसे में युवती की मौत, ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार

शिक्षक दंपति ने दिया मानवता का परिचयः हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. किसी ने भी घायल छात्रा को अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई, लेकिन प्राथमिक विद्यालय भट्टीगांव के गंगा आर्या और उनके शिक्षक पति नवीन आर्या ने छात्रा को अपनी कार से अस्पताल ले गए. उधर, घटना की जानकारी मिलते ही जीजीआई की प्रधानाचार्या उषा पंत समेत स्टाफ सीएचसी पहुंची और घायल छात्रा का हालचाल जाना. छात्रा देवी नगर की रहने वाली बताई जा रही है.

बेरीनागः राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की कक्षा 11वीं की एक छात्रा स्कूल जाते वक्त कैंटर की चपेट आ गई. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे शिक्षक दंपति ने तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है. वहीं, पुलिस ने कैंटर चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बेरीनाग की कक्षा 11वीं की छात्रा संगीता पंत सोमवार सुबह स्कूल जा रही थी. तभी जल संस्थान कार्यालय के पास कैंटर संख्या UK 04 CA 0863 की चपेट में आ गई. जिससे उसका बाएं पैर पर गंभीर चोट लग गई. घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई.

ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी में किशोर ने दोनों हाथ की नसें काटी, इलाज के दौरान मौत

इसी दौरान प्राथमिक विद्यालय भट्टीगांव की प्रधानाचार्य गंगा आर्या और उनके पति नवीन चंद्र वहां से गुजर रहे थे. उन्होंने दर्द से कराह रही और लहूलुहान छात्रा को अपनी गाड़ी में रखकर सीएचसी बेरीनाग ले गए. साथ ही घटना की सूचना पुलिस और परिजनों को दी. सीएचसी स्टाफ ने घायल छात्रा का उपचार किया. उधर, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कैंटर को कब्जे में लिया. साथ ही चालक को गिरफ्तार कर लिया. इधर, डॉक्टरों ने छात्रा की गंभीर हालत को देखते हायर सेंटर रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ेंः श्रीनगर में स्कूटी हादसे में युवती की मौत, ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार

शिक्षक दंपति ने दिया मानवता का परिचयः हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. किसी ने भी घायल छात्रा को अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई, लेकिन प्राथमिक विद्यालय भट्टीगांव के गंगा आर्या और उनके शिक्षक पति नवीन आर्या ने छात्रा को अपनी कार से अस्पताल ले गए. उधर, घटना की जानकारी मिलते ही जीजीआई की प्रधानाचार्या उषा पंत समेत स्टाफ सीएचसी पहुंची और घायल छात्रा का हालचाल जाना. छात्रा देवी नगर की रहने वाली बताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.