पिथौरागढ़: धारचूला तहसील के बलुवाकोट से लापता हुई एक नाबालिग लड़की को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. मामले में पुलिस ने नाबालिग को अगवा करने वाले दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
पिथौरागढ़ में नाबालिग गुमशुदा युवती को बलुवाकोट पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. साथ ही युवती को अगवा करने वाले दो अभियुक्तों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल, नाबालिग के परिजनों ने बलुवाकोट थाने में तहरीर दी थी कि उनकी नाबालिग लड़की घर से विद्यालय के लिए निकली थी, मगर वापस घर नहीं लौटी. जिस पर पुलिस टीम ने गुमशुदा के मिलने के सभी संभावित स्थानों पर तलाश की.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशीः 17 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार
वहीं, पुलिस ने नाबालिग लड़की को को हल्दूचौड़ निवासी अजय दुमका और डूंगरपुर हल्दूचौड़ निवासी प्रदीप सिंह रावत को गिरफ्तार किया है. दोनों अभियुक्तों के खिलाफ धारा 363/366A/376 और पॉक्सो अधिनियम और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया है.