ETV Bharat / state

Pithoragarh Rape Case: 80 साल की बुजुर्ग महिला के साथ युवक ने किया रेप, गिरफ्तार - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में 80 साल की बुजुर्ग महिला के साथ रेप करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने महिला के साथ मारपीट भी की है, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई.

Pithoragarh
Pithoragarh
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 3:07 PM IST

पिथौरागढ़: सीमांत जनपद पिथौरागढ़ मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां नशे की हालत में एक व्यक्ति ने 80 वर्ष की बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म और मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है.

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया कि थाना जाजरदेवल में एक व्यक्ति ने पुलिस ने तहरीर देते हुए कहा कि ओडमाथा गांव निवासी 27 वर्षीय मुकेश सिंह बिष्ट पुत्र जगदीश सिंह बिष्ट ने 7 फरवरी के मध्य रात्रि में उसकी 80 वर्षीय बुआ के साथ दुष्कर्म और मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. आरोपी नशे की हालत में रात करीब 1 बजे पीड़िता के कमरे में घुसा और उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने जब विरोध किया तो महिला घायल हो गई. इस दौरान पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई थी.
पढ़ें- Teen Age Girl Suicide: रुड़की में छोटी बहन से मामूली कहासुनी के बाद किशोरी ने की आत्महत्या

पीड़िता ने अपनी जान बचाने के लिए शोर मचाया तो परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. लोगों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गया. पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 376, 452 और 323 के तहत मुकदमा दर्ज कर वृद्धा को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेजा.

गौरतलब है कि मंगलवार को भी पिथौरागढ़ कोर्ट ने 60 वर्षीय सास से दुष्कर्म के आरोपी दामाद को 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाया है. ऐसे में पिथौरागढ़ जनपद में एक बार फिर से शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है.

पिथौरागढ़: सीमांत जनपद पिथौरागढ़ मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां नशे की हालत में एक व्यक्ति ने 80 वर्ष की बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म और मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है.

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया कि थाना जाजरदेवल में एक व्यक्ति ने पुलिस ने तहरीर देते हुए कहा कि ओडमाथा गांव निवासी 27 वर्षीय मुकेश सिंह बिष्ट पुत्र जगदीश सिंह बिष्ट ने 7 फरवरी के मध्य रात्रि में उसकी 80 वर्षीय बुआ के साथ दुष्कर्म और मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. आरोपी नशे की हालत में रात करीब 1 बजे पीड़िता के कमरे में घुसा और उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने जब विरोध किया तो महिला घायल हो गई. इस दौरान पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई थी.
पढ़ें- Teen Age Girl Suicide: रुड़की में छोटी बहन से मामूली कहासुनी के बाद किशोरी ने की आत्महत्या

पीड़िता ने अपनी जान बचाने के लिए शोर मचाया तो परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. लोगों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गया. पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 376, 452 और 323 के तहत मुकदमा दर्ज कर वृद्धा को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेजा.

गौरतलब है कि मंगलवार को भी पिथौरागढ़ कोर्ट ने 60 वर्षीय सास से दुष्कर्म के आरोपी दामाद को 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाया है. ऐसे में पिथौरागढ़ जनपद में एक बार फिर से शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.