ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ पुलिसकर्मी से गाली-गलौच और मारपीट, आरोपी ब्लॉक प्रमुख पति समेत 3 गिरफ्तार - Pithoragarh policeman assault case

पिथौरागढ़ में पुलिसकर्मियों से गाली-गलौच और मारपीट मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है.

pithoragarh police arrested Three accused
पिथौरागढ़ पुलिसकर्मी से गाली-गलौच और मारपीट
author img

By

Published : Jan 8, 2022, 6:14 PM IST

पिथौरागढ़: ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों से गाली-गलौच और मारपीट मामले में पुलिस ने मूनाकोट ब्लॉक प्रमुख के पति और आबकारी निरीक्षक समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

मूनाकोट ब्लॉक प्रमुख के पति जितेंद्र वल्दिया पर पुलिसकर्मी के साथ गाली-गलौच और मारपीट करने के साथ ही जान से मारने की धमकी देने का आरोप है. मामले में ब्लॉक प्रमुख पति के साथ ही आबकारी निरीक्षक एनएच बड़थ्वाल और जाखनी निवासी दीपक उप्रेती को भी गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें: बंधक बनाकर 15 वर्षीय बेटी से दुष्कर्म करता था सौतेला पिता, गिरफ्तार

बता दें कि पिथौरागढ़ थाना कोतवाली में आज (शनिवार) आरक्षी प्रतीक पचौली ने तहरीर दी है. जिसमें बताया गया है कि शुक्रवार देर रात ड्यूटी के दौरान 3 लोग सड़क पर शराब पीते पाए गए. जब पुलिस कर्मियों ने उन्हें कोविड गाइडलाइन और रात्रि कर्फ्यू की जानकारी देते हुए बेवजह घूमने और शराब पीने से रोका तो तीनों आरोपी ने पुलिस कर्मियों से गाली-गलौच और मारपीट की. साथ ही पुलिसकर्मी का मोबाइल फोन भी तोड़ दिया.

पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनका मेडिकल परीक्षण कराया. साथ ही पुलिसकर्मी की तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 353/323/504 /506/186 और 51 B के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है.

बता दें कि मूनाकोट ब्लॉक प्रमुख के पति जितेंद्र वल्दिया पर 1 साल पहले भी मूनाकोट के तत्कालीन खंड विकास अधिकारी के साथ मारपीट और धमकी देने के आरोप लगे थे.

पिथौरागढ़: ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों से गाली-गलौच और मारपीट मामले में पुलिस ने मूनाकोट ब्लॉक प्रमुख के पति और आबकारी निरीक्षक समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

मूनाकोट ब्लॉक प्रमुख के पति जितेंद्र वल्दिया पर पुलिसकर्मी के साथ गाली-गलौच और मारपीट करने के साथ ही जान से मारने की धमकी देने का आरोप है. मामले में ब्लॉक प्रमुख पति के साथ ही आबकारी निरीक्षक एनएच बड़थ्वाल और जाखनी निवासी दीपक उप्रेती को भी गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें: बंधक बनाकर 15 वर्षीय बेटी से दुष्कर्म करता था सौतेला पिता, गिरफ्तार

बता दें कि पिथौरागढ़ थाना कोतवाली में आज (शनिवार) आरक्षी प्रतीक पचौली ने तहरीर दी है. जिसमें बताया गया है कि शुक्रवार देर रात ड्यूटी के दौरान 3 लोग सड़क पर शराब पीते पाए गए. जब पुलिस कर्मियों ने उन्हें कोविड गाइडलाइन और रात्रि कर्फ्यू की जानकारी देते हुए बेवजह घूमने और शराब पीने से रोका तो तीनों आरोपी ने पुलिस कर्मियों से गाली-गलौच और मारपीट की. साथ ही पुलिसकर्मी का मोबाइल फोन भी तोड़ दिया.

पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनका मेडिकल परीक्षण कराया. साथ ही पुलिसकर्मी की तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 353/323/504 /506/186 और 51 B के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है.

बता दें कि मूनाकोट ब्लॉक प्रमुख के पति जितेंद्र वल्दिया पर 1 साल पहले भी मूनाकोट के तत्कालीन खंड विकास अधिकारी के साथ मारपीट और धमकी देने के आरोप लगे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.