ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: डीएम ने किया बैंकों का निरीक्षण, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दिए दिशा-निर्देश - DM Dr Vijay Kumar Jogandde

पूरे प्रदेश के अन्य जिलों की तरह पिथौरागढ़ जिले में भी आज से बैंक के खुलने की समय सीमा बढ़ा दी गई है. जिसको देखते हुए डीएम ने मुख्यालय के बैंकों का निरीक्षण किया.

Pithoragarh
जिलाधिकारी ने किया बैंकों का निरीक्षण
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 10:47 PM IST

पिथौरागढ़: जिले में आज से बैंक के खुलने की समय सीमा बढ़ा दी गई है. जिसको देखते हुए डीएम ने मुख्यालय के बैंकों का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने बैंक प्रबंधकों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के साथ ही सेनिटाइजर रखने के भी निर्देश दिए. यही नहीं डीएम ने एटीएम में भी संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा है.

डीएम ने किया बैंकों का निरीक्षण,

जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय के विभिन्न बैंकों का निरीक्षण किया. इस दौरान सभी बैंक शाखाओं में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बने पाए गए. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी बैंक प्रबंधकों को कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बैंकों में ग्राहकों की उचित दूरी बनाए रखने और बैंक शाखाओं में कोरोना जागरूकता सम्बंधी बोर्ड लगाकर प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक करने के निर्देश दिए.

पढ़े- जमातियों को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को मिलेगा इनाम, डीजी लॉ एंड ऑर्डर ने की घोषणा

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक बैंक शाखा में ग्राहकों के लिए पर्याप्त सेनिटाइजर की भी व्यवस्था की जाए, साथ ही टोकन के जरिये बैंक के भीतर प्रवेश की अनुमति दी जाए, जिससे कि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे. शुक्रवार को पूरे जिले में सभी बैंकों में कुल 6 हजार 823 व्यक्तियों ने कुल 7 करोड़ 62 लाख 88 हजार का लेन-देन किया. जिसमें कुल 257 प्रधानमंत्री जनधन योजना के लाभार्थी शामिल रहे, जिन्होंने कुल 1 लाख 59 हजार रुपये आहरित किए. आपको बता दें कि अब बैंक सुबह 8 बजे से 1 बजे तक खुले रहेंगे. साथ ही बैंक के कर्मचारियों को सुबह 7 बजे से 3 बजे तक लॉकडाउन में आवाजाही की छूट दी जाएगी.

पिथौरागढ़: जिले में आज से बैंक के खुलने की समय सीमा बढ़ा दी गई है. जिसको देखते हुए डीएम ने मुख्यालय के बैंकों का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने बैंक प्रबंधकों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के साथ ही सेनिटाइजर रखने के भी निर्देश दिए. यही नहीं डीएम ने एटीएम में भी संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा है.

डीएम ने किया बैंकों का निरीक्षण,

जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय के विभिन्न बैंकों का निरीक्षण किया. इस दौरान सभी बैंक शाखाओं में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बने पाए गए. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी बैंक प्रबंधकों को कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बैंकों में ग्राहकों की उचित दूरी बनाए रखने और बैंक शाखाओं में कोरोना जागरूकता सम्बंधी बोर्ड लगाकर प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक करने के निर्देश दिए.

पढ़े- जमातियों को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को मिलेगा इनाम, डीजी लॉ एंड ऑर्डर ने की घोषणा

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक बैंक शाखा में ग्राहकों के लिए पर्याप्त सेनिटाइजर की भी व्यवस्था की जाए, साथ ही टोकन के जरिये बैंक के भीतर प्रवेश की अनुमति दी जाए, जिससे कि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे. शुक्रवार को पूरे जिले में सभी बैंकों में कुल 6 हजार 823 व्यक्तियों ने कुल 7 करोड़ 62 लाख 88 हजार का लेन-देन किया. जिसमें कुल 257 प्रधानमंत्री जनधन योजना के लाभार्थी शामिल रहे, जिन्होंने कुल 1 लाख 59 हजार रुपये आहरित किए. आपको बता दें कि अब बैंक सुबह 8 बजे से 1 बजे तक खुले रहेंगे. साथ ही बैंक के कर्मचारियों को सुबह 7 बजे से 3 बजे तक लॉकडाउन में आवाजाही की छूट दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.