बेरीनाग: जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा को बीते माह सरकार के द्वारा तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. जिला पंचायत कार्यालय में दीपिका बोहरा द्वारा तीलू रौतेली पुरस्कार से प्राप्त धनराशि से जनपद के अति कुपोषित बच्चों को पोषण किट वितरित किया.
इस अवसर पर बाल विकास विभाग अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में वर्तमान में 10 अति कुपोषित बच्चे हैं. जिनमें 3 अति कुपोषित बच्चों को जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा ने पोषण किट प्रदान किया गया. जिला पंचायत अध्यक्ष ने इसी साल जनवरी में एक बच्ची को गोद भी लिया है.
पढ़ें-उत्तराखंड में बढ़ रही भूस्खलन की घटनाएं, पर्यावरणविदों ने जताई चिंता
जिला पंचायत अध्यक्ष ने शेष बचे अति कुपोषित बच्चों तक पोषण किट पहुंचाने हेतु बाल विकास विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए हैं. साथ ही अधिकारियों को अति कुपोषित बच्चों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं.