पिथौरागढ़: नैनी-कुंडार सड़क में हॉटमिक्स की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने पिथौरागढ़ जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही सड़क की दशा में सुधार नहीं किया गया तो लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का घेराव किया जाएगा.
आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से इस सड़क के खस्ताहाल होने की वजह से कई हादसे हो चुके हैं. लेकिन, प्रशासन से लाख फरियाद के बावजूद अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द सड़क में हॉटमिक्स नहीं किया गया तो क्षेत्र की जनता उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी.
ये भी पढ़ें: विधानसभा सत्र: अपनी ही पार्टी के विधायकों से घिरे शिक्षा मंत्री, सवालों की बौछार
नैनी-कुंडार सड़क की बदहाली से स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. ये सड़क जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो गई है. आये दिन सड़क पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं, जिससे लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं. सड़क की दुर्दशा से नाराज कुंडार के ग्रामीणों ने एसडीएम का घेराव कर अपनी समस्याओं से रूबरू कराया.
ग्रामीणों ने बताया कि 8 महीने पहले ही सड़क पर डामर किया गया था. लेकिन, अब जगह-जगह गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे हैं. बारिश के मौसम में इन गड्ढों में पानी भर जाता है, जिस वजह से राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. साथ ही ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द सड़क की दशा नही सुधारी गई तो लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का घेराव किया जाएगा.