ETV Bharat / state

आदमखोर गुलदार की धमक से खौफजदा ग्रामीण, वन विभाग से लगाई गुहार - Berinag Forest Department News

बेरीनाग में गुलदार के देखे जाने की सूचना से लोगों में दहशत में है. स्थानीय लोगों ने वन विभाग से जल्द गुलदार से निजात दिलाने की मांग की है.

leopard-in-berinag
leopard-in-berinag
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 1:38 PM IST

बेरीनाग: क्षेत्र में गुलदार के आतंक से लोग परेशान हैं. गुलदार के देखे जाने की सूचना से लोगों में दहशत में है. बीते दिन नगर पंचायत बेरीनाग के भट्टीगांव वार्ड में गुलदार ने एक सात वर्षीय बच्ची को अपना निवाला बना दिया था. जिसके बाद ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग ने गांव में दो पिजंरा लगाने के साथ उसे आदमखोर भी धोषित कर दिया था. लेकिन, गुलदार न पकड़े जाने से लोग खौफजदा हैं.

भट्टीगांव की सीमा से लगे हुए क्षेत्र में शुक्रवार देर रात्रि को फिर गुलदार को ग्रामीणों ने देखा था. वन विभाग के द्वारा 24 घंटे के लिए गांव मेें कर्मचारी तैनात कर दिये और साथ ही लोगों को अकेले घर से बाहर नहीं आने की अपील भी की. एसडीएम अभय प्रताप सिंह और वन क्षेत्राधिकारी चंदा मेहरा ने ग्रामीणों को घर से बाहर अकेले न निकलने और आसपास की झाड़ियों को साफ करने को कहा.

पढ़ें-मुख्यमंत्री ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन सचिव से की मुलाकात, हवाई सेवा विस्तार पर हुई चर्चा

सामाजिक कार्यकर्ता मोहित कुमार ने बताया कि गुलदार अलग-अलग स्थानों पर दिखाई दे रहा है. गुलदार को मारने के लिए शीघ्र शिकारी तैनात करने की मांग की है. वहीं, नगर पंचायत बेरीनाग ने वाहनों में लाउडस्पीकर के माध्यम से नगर क्षेत्र में लोगों को सचेत कर रहा है.

बेरीनाग: क्षेत्र में गुलदार के आतंक से लोग परेशान हैं. गुलदार के देखे जाने की सूचना से लोगों में दहशत में है. बीते दिन नगर पंचायत बेरीनाग के भट्टीगांव वार्ड में गुलदार ने एक सात वर्षीय बच्ची को अपना निवाला बना दिया था. जिसके बाद ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग ने गांव में दो पिजंरा लगाने के साथ उसे आदमखोर भी धोषित कर दिया था. लेकिन, गुलदार न पकड़े जाने से लोग खौफजदा हैं.

भट्टीगांव की सीमा से लगे हुए क्षेत्र में शुक्रवार देर रात्रि को फिर गुलदार को ग्रामीणों ने देखा था. वन विभाग के द्वारा 24 घंटे के लिए गांव मेें कर्मचारी तैनात कर दिये और साथ ही लोगों को अकेले घर से बाहर नहीं आने की अपील भी की. एसडीएम अभय प्रताप सिंह और वन क्षेत्राधिकारी चंदा मेहरा ने ग्रामीणों को घर से बाहर अकेले न निकलने और आसपास की झाड़ियों को साफ करने को कहा.

पढ़ें-मुख्यमंत्री ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन सचिव से की मुलाकात, हवाई सेवा विस्तार पर हुई चर्चा

सामाजिक कार्यकर्ता मोहित कुमार ने बताया कि गुलदार अलग-अलग स्थानों पर दिखाई दे रहा है. गुलदार को मारने के लिए शीघ्र शिकारी तैनात करने की मांग की है. वहीं, नगर पंचायत बेरीनाग ने वाहनों में लाउडस्पीकर के माध्यम से नगर क्षेत्र में लोगों को सचेत कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.