ETV Bharat / state

युवक ने वीडियो में दिखायी क्वारंटाइन सेंटर की हकीकत, पटवारी ने दी धमकी - पिथौरागढ़ पटवारी

मुनस्यारी के रौड़ा गांव में बनाये गये क्वारंटाइन सेंटर में अव्यवस्थाओं को लेकर युवक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आरोप है कि इसके बाद युवक को पटवारी की तरफ से धमकी दी गयी है.

pithoragarh viral video
क्वारंटाइन सेंटर में ठहरे युवक का वीडियो हुआ वायरल.
author img

By

Published : May 18, 2020, 1:27 PM IST

Updated : May 18, 2020, 4:50 PM IST

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ में मुनस्यारी तहसील के रौड़ा गांव में बनाये गये क्वारंटाइन सेंटर में ठहराये गये युवकों को अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ रहा है. रौड़ा गांव में बनाये गये क्वारंटाइन सेंटर में चार युवकों को ठहराया गया है. सेंटर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

क्वारंटाइन सेंटर में ठहरे युवक का वीडियो हुआ वायरल.

क्वारंटाइन सेंटर में ठहरे हुए युवक सुविधाओं के अभाव में रहने को मजबूर हैं. यहां ठहरे एक युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर क्वारंटाइन सेंटर में की गयी व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है. आरोप है कि वीडियो जारी होने के बाद मुनस्यारी तहसील में रिंगोनिया क्षेत्र के पटवारी ने युवक को फोन कर धमकी दे डाली है.

पढ़ें: पिथौरागढ़: मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भटक रहा नेपाली मजदूर

ग्राम रौड़ा में बनाये गए क्वारंटाइन सेंटर में चार युवाओं को रखा गया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि क्वारंटाइन सेंटर में युवकों के लिये कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. बारिश के चलते कमरे में चारों तरफ सीलन नजर आ रही है. बारिश का पानी भी कमरे के अंदर तक आ रहा है.

इन्हीं समस्याओं को लेकर क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे युवक मनोज धामी ने सोशल मीडिया में एक वीडियो जारी किया था. वीडियो जारी होने के बाद क्षेत्र के पटवारी प्रमोद कार्की ने युवक को फोन पर देख लेने की धमकी दी है. धमकी के कारण क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोग खौफजदा हैं.

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ में मुनस्यारी तहसील के रौड़ा गांव में बनाये गये क्वारंटाइन सेंटर में ठहराये गये युवकों को अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ रहा है. रौड़ा गांव में बनाये गये क्वारंटाइन सेंटर में चार युवकों को ठहराया गया है. सेंटर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

क्वारंटाइन सेंटर में ठहरे युवक का वीडियो हुआ वायरल.

क्वारंटाइन सेंटर में ठहरे हुए युवक सुविधाओं के अभाव में रहने को मजबूर हैं. यहां ठहरे एक युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर क्वारंटाइन सेंटर में की गयी व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है. आरोप है कि वीडियो जारी होने के बाद मुनस्यारी तहसील में रिंगोनिया क्षेत्र के पटवारी ने युवक को फोन कर धमकी दे डाली है.

पढ़ें: पिथौरागढ़: मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भटक रहा नेपाली मजदूर

ग्राम रौड़ा में बनाये गए क्वारंटाइन सेंटर में चार युवाओं को रखा गया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि क्वारंटाइन सेंटर में युवकों के लिये कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. बारिश के चलते कमरे में चारों तरफ सीलन नजर आ रही है. बारिश का पानी भी कमरे के अंदर तक आ रहा है.

इन्हीं समस्याओं को लेकर क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे युवक मनोज धामी ने सोशल मीडिया में एक वीडियो जारी किया था. वीडियो जारी होने के बाद क्षेत्र के पटवारी प्रमोद कार्की ने युवक को फोन पर देख लेने की धमकी दी है. धमकी के कारण क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोग खौफजदा हैं.

Last Updated : May 18, 2020, 4:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.