पिथौरागढ़: मुनस्यारी तहसील से एसडीएम के तबादले पर क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि भड़क गए हैं. पंचायत प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर मुनस्यारी में जल्द एसडीएम की तैनाती की मांग की है. मुनस्यारी तहसील के सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने बुधवार को अपने- अपने घरों में सांकेतिक धरना देते हुए उपजिलाधिकारी की तैनाती की मांग की है.
मुनस्यारी तहसील में उपजिलाधिकारी की स्थायी तैनाती की मांग को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने-अपने घरों में धरना प्रदर्शन किया. पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है आपदा की दृष्टि से संवेदनशील मुनस्यारी तहसील में उपजिलाधिकारी जैसा महत्वपूर्ण पद खाली होने से मानसून सीजन के दौरान आपदा राहत कार्य संचालित करने में दिक्कतें पेश आएंगी. पंचायत प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही मुनस्यारी में उपजिलाधिकारी की तैनाती नहीं हुई तो बड़ा जनांदोलन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-गेस्ट टीचर्स के लिए अच्छी खबर, शिक्षा मंत्री बोले-बढ़ेगा मानदेय
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि सीमांत तहसील में पहले से तहसीलदार व नायब तहसीलदार के पद रिक्त हैं. अब एसडीएम का बिना प्रतिस्थानी के तबादला कर दिया गया है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.