ETV Bharat / state

उत्तराखंड पंचायत चुनावः विधायक चुफाल की बेटी को मिली करारी हार

author img

By

Published : Oct 21, 2019, 8:36 PM IST

अब तक आए जिला पंचायत सदस्य के नतीजों  में  बीजेपी का कब्जा है. वहीं, भाजपा को सबसे बड़ा झटका चिटगाल गांव सीट पर लगा है. इस सीट पर पूर्व कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल की बेटी दीपिका चुफाल की करारी हार हुई है.

विधायक चुफाल की बेटी को मिली करारी हार

पिथौरागढ़ः अब तक आए जिला पंचायत सदस्य के नतीजों में बीजेपी का कब्जा है. वहीं, भाजपा को सबसे बड़ा झटका चिटगाल गांव सीट पर लगा है. इस सीट पर पूर्व कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल की बेटी दीपिका चुफाल की करारी हार हुई है.

विधायक चुफाल की बेटी को मिली करारी हार

वहीं, 33 सदस्यों की जिला पंचायत में 12 सीटों के नतीजे आ गए हैं. जिनमें 6 सीटें निर्दलीय और 6 सीटें भाजपा के खाते में गई हैं. ग्राम प्रधान पदों के सभी नतीजे आ गए हैं. जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत के लिए अभी भी मतगणना जारी है.

ये भी पढ़ेंः'वैष्णव जन' की खास प्रस्तुति पर पीएम ने रामोजी राव की इन शब्दों में की प्रशंसा

विजयी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ जुलूस निकाल रहे हैं. ढोल नगाड़े के साथ एक दूसरे पर रंग डालकर खुशी का इजहार कर रहे है. विजयी प्रत्याशियों ने क्षेत्र की जनता का आभार जताया और अगले 5 सालों तक क्षेत्र के विकास के लिए काम करने का वादा किया है.

पिथौरागढ़ः अब तक आए जिला पंचायत सदस्य के नतीजों में बीजेपी का कब्जा है. वहीं, भाजपा को सबसे बड़ा झटका चिटगाल गांव सीट पर लगा है. इस सीट पर पूर्व कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल की बेटी दीपिका चुफाल की करारी हार हुई है.

विधायक चुफाल की बेटी को मिली करारी हार

वहीं, 33 सदस्यों की जिला पंचायत में 12 सीटों के नतीजे आ गए हैं. जिनमें 6 सीटें निर्दलीय और 6 सीटें भाजपा के खाते में गई हैं. ग्राम प्रधान पदों के सभी नतीजे आ गए हैं. जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत के लिए अभी भी मतगणना जारी है.

ये भी पढ़ेंः'वैष्णव जन' की खास प्रस्तुति पर पीएम ने रामोजी राव की इन शब्दों में की प्रशंसा

विजयी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ जुलूस निकाल रहे हैं. ढोल नगाड़े के साथ एक दूसरे पर रंग डालकर खुशी का इजहार कर रहे है. विजयी प्रत्याशियों ने क्षेत्र की जनता का आभार जताया और अगले 5 सालों तक क्षेत्र के विकास के लिए काम करने का वादा किया है.

Intro:पिथौरागढ़: त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की मतगणना देर रात तक चलनी है। अब तक जिला पंचायत सदस्य के जो नतीजे आए हैं उससे भाजपा खेमें में खुशी है। लेकिन भाजपा को यहां सबसे बड़ा झटका चिटगाल गांव सीट पर लगा है। इस सीट पर पूर्व कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल की बेटी दीपिका चुफाल की करारी हार हुई है। दीपिका चुफाल को बीडी भट्ट ने करीब 13 सौ मतों से हराया है। दीपिका को भाजपा से जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए मजबूत दावेदार माना जा रहा था। Body:33 सदस्यों की जिला पंचायत में अब तक 12 सीटों के नतीजे आ गए हैं। जिनमें 6 सीटें निर्दलीय और इतनी ही भाजपा के खाते में गई हैं। ग्राम प्रधान पदों के सभी नतीजे आ गए हैं। लेकिन जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत के लिए अभी भी मतगणना जारी है। जिन सीटों पर नतीजे आ चुके है वहां विजयी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ विजयी जुलूस निकाल रहे है। ढोल नगाड़े बजाकर और एक दूसरे पर रंग डालकर लोग अपनी खुसी का इजहार कर रहे है। वहीं विजयी प्रत्याशियों ने अपने क्षेत्र की जनता का आभार जताया है और अगले 5 सालों तक क्षेत्र के विकास के लिए काम करने का वादा किया है।

Byte1: कोमल मेहता,निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य

Byte2: दीपिका बोरा, भाजपा जिला पंचायत सदस्यConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.