पिथौरागढ़: विभिन्न समस्याओं को लेकर स्थानीय विधायक मयूख महर ने कार्यकर्ताओं के साथ जिलाधिकारी से मुलाकात की. इस दौरान मयूख महर ने जिलाधिकारी को पिथौरागढ़ की पेयजल, सड़क, शिक्षा और विद्युतीकरण समेत अनेक समस्याओं से रूबरू करवाया. साथ ही विधायक ने उनके जल्द निराकरण की मांग की.
विधायक मयूख महर ने जिलाधिकारी आशीष चौहान से मिल कर शहर की समस्याओं पर वार्ता की और साथ ही वर्तमान समय में चल रही योजनाओं की जानकारियां ली. जिनमें मुख्य रूप से शहर, गांव में पानी की समस्या, हैंडपंपों की स्थिति, लेलू में फुटबॉल कोच, एंचोली से पिथौरागढ़ हॉटमिक्स, घाट पंपिंग योजना, बेलतड़ी रोड़, मढधुरा में एनडीआरएफ स्कूल खोलने, नैनी इंटरनल रोड़ में सीसी करने, एसआईटी में संविदा कर्मचारियों की भर्ती, शहर में विद्युत और शिक्षा की सुचारू व्यवस्था और जिला पुस्तकालय में स्टॉफ की तैनाती को लेकर चर्चा की गई.
पढ़ें-मॉनसून के लिए 15 अप्रैल तक एक्शन प्लान करें तैयार, डीएम ने दिए निर्देश
विधायक मयूख महर का कहना है कि पिथौरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में लंबे समय से उक्त समस्याएं बनी हुई है जिनके निराकरण की सख्त जरूरत है. स्थानीय विधायक ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्दी ही पिथौरागढ़ विधानसभा की समस्याओं को हल नहीं किया गया तो वे सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने को मजबूर होंगे.