पिथौरागढ़: देश में फैली कोरोना महामारी के बीच हुए लॉकडाउन से लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं. वहीं लॉकडाउन को लेकर आम लोगों को राशन, सब्जी और रोजमर्रा की चीजों की किल्लत हो रही है. जिसे देखते हुए डीडीहाट से बीजेपी विधायक बिशन सिंह चुफाल ने अपने क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने गरीब परिवारों को मास्क और राशन सामाग्री बांटी. वहीं इस दौरान विधायक ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की.
विधायक ने गरीब परिवारों को राशन, मास्क और सेनेटाइजर मुहैय्या कराए. विधायक का कहना है कि जिन गरीब और मजदूरों के पास राशन कार्ड नहीं है, ऐसे लोगों को वो राहत सामग्री बांट रहे हैं. विधायक ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार की प्राथमिकता गरीब परिवारों के रहने और भोजन की व्यवस्था करना है.
ये भी पढ़े: CM त्रिवेंद्र की जनता से अपील- तबलीगी जमात में शामिल लोगों को ढूंढने में करें मदद
विधायक प्रत्येक गरीब परिवारों को 5 किलो चावल, 5 किलो गेहूं और जरूरत की अन्य खाद्य सामग्री वितरित कर रहे हैं. चुफाल का कहना है कि उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में ऐसे परिवारों को चिन्हित किया है, जो काफी गरीब हैं और मजदूरी करके अपना परिवार चलाते हैं, उन सभी को वो जरूरी सामान मुहैय्या करा रहे हैं. इस मौके पर चुफाल ने लोगों से सामाजिक दूरी बनाने और लॉकडॉउन के नियमों का पालन करने की अपील की. चुफाल ने लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता संदेश भी दिया.