ETV Bharat / state

बुंगाछीना इलाके में आदमखोर गुलदार का हुआ खात्मा, लोगों ने ली राहत की सांस - Man-eater guldar in Bungachina area

बुंगाछीना इलाके में आदमखोर गुलदार को शिकारी ने मार गिराया है.

man-eater-gulder-killed-in-bungachina-area
बुंगाछीना इलाके में आदमखोर गुलदार का हुआ खात्मा
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 7:21 PM IST

पिथौरागढ़: बुंगाछीना इलाके में आतंक का पर्याय बन चुके गुलदार का अंत हो गया है. नैनीताल के शिकारी हरीश धामी ने गुलदार को मार गिराया. लम्बे समय से शिकार की तलाश कर रहे धामी को रिण के करीब गुलदार को मारने में सफलता मिली. इस इलाके में एक महीने में गुलदार ने 3 महिलाओं को मौत की घाट उतारा था, जबकि 2 को गंभीर रूप से घायल किया था. आदमखोर का खात्मा होने से लोगों ने राहत की सांस ली है.

बुंगाछीना इलाके में आदमखोर गुलदार का हुआ खात्मा

पिथौरागढ़ जिले की देवलथल तहसील के बुंगाछीना इलाके में आतंक का पर्याय बन चुके गुलदार को वन विभाग के शिकारियों ने आखिरकार मार गिराया है. गुलदार के मारे जाने के बाद क्षेत्रवासियों के साथ ही वन विभाग ने भी राहत की सांस ली है. वन विभाग ने बताया कि पोस्टमॉर्टम में मारी गयी मादा गुलदार के आदमखोर होने की पुष्टि हुई है.मादा गुलदार के एक हाथ का पंजा कटा हुआ था, जिसकी वजह से वह जंगली जानवरों का शिकार करने में असमर्थ थी.

पढ़ें- कल उत्तराखंड में चक्का जाम नहीं, किसान नेता राकेश टिकैत का ऐलान

बता दें कि गुलदार के आतंक से परेशान स्थानीय लोगों ने वन विभाग से गुलदार को जल्द मौत के घाट उतारने की मांग की थी. जिसके बाद वन विभाग ने गुलदार को आदमखोर घोषित करते हुए क्षेत्र में शिकारियों की टीम तैनात कर दी थी. बीती रात शिकारियों ने गुलदार को मार गिराया.

पिथौरागढ़: बुंगाछीना इलाके में आतंक का पर्याय बन चुके गुलदार का अंत हो गया है. नैनीताल के शिकारी हरीश धामी ने गुलदार को मार गिराया. लम्बे समय से शिकार की तलाश कर रहे धामी को रिण के करीब गुलदार को मारने में सफलता मिली. इस इलाके में एक महीने में गुलदार ने 3 महिलाओं को मौत की घाट उतारा था, जबकि 2 को गंभीर रूप से घायल किया था. आदमखोर का खात्मा होने से लोगों ने राहत की सांस ली है.

बुंगाछीना इलाके में आदमखोर गुलदार का हुआ खात्मा

पिथौरागढ़ जिले की देवलथल तहसील के बुंगाछीना इलाके में आतंक का पर्याय बन चुके गुलदार को वन विभाग के शिकारियों ने आखिरकार मार गिराया है. गुलदार के मारे जाने के बाद क्षेत्रवासियों के साथ ही वन विभाग ने भी राहत की सांस ली है. वन विभाग ने बताया कि पोस्टमॉर्टम में मारी गयी मादा गुलदार के आदमखोर होने की पुष्टि हुई है.मादा गुलदार के एक हाथ का पंजा कटा हुआ था, जिसकी वजह से वह जंगली जानवरों का शिकार करने में असमर्थ थी.

पढ़ें- कल उत्तराखंड में चक्का जाम नहीं, किसान नेता राकेश टिकैत का ऐलान

बता दें कि गुलदार के आतंक से परेशान स्थानीय लोगों ने वन विभाग से गुलदार को जल्द मौत के घाट उतारने की मांग की थी. जिसके बाद वन विभाग ने गुलदार को आदमखोर घोषित करते हुए क्षेत्र में शिकारियों की टीम तैनात कर दी थी. बीती रात शिकारियों ने गुलदार को मार गिराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.