ETV Bharat / state

कोरोना के खतरे के बीच गंगोलीहाट का महाकाली मंदिर भक्तों के लिए बंद

author img

By

Published : Apr 24, 2021, 9:49 PM IST

महाकाली मंदिर गंगोलीहाट मंदिर कमेटी ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रविवार से मंदिर बंद करने का फैसला लिया है.

गोलीहाट का महाकाली मंदिर
गोलीहाट का महाकाली मंदिर

बेरीनाग: उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर घातक साबित हो रही है. शनिवार को भी प्रदेश में कोरोना से संक्रमित 80 मरीजों की मौत हुई है. ऐसे में सभी लोग काफी एहतियात बरत रहे हैं. वहीं कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए विश्व प्रसिद्ध गंगोलीहाट महाकाली मंदिर रविवार से अग्रिम आदेशों तक बंद कर दिया गया है.

महाकाली मंदिर गंगोलीहाट की मंदिर कमेटी ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रविवार से मंदिर बंद करने का फैसला लिया है. कमेटी ने भक्तों से अपील की है कि वे मंदिर न आए. पिछले साल भी कोरोना महामारी के कारण महाकाली मंदिर करीब आठ महीने तक बंद रहा था.

बेरीनाग में पुलिस की कार्रवाई
बेरीनाग में पुलिस की कार्रवाई.

पढ़ें- उत्तराखंड के सरकारी दफ्तरों को 28 अप्रैल तक बंद करने का आदेश, पढ़िए कारण

बेरीनाग में पुलिस की कार्रवाई

पुलिस और प्रशानस लगातार लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरुक कर रहा है. बावजूद इसके कुछ लोग लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे है. ऐसे लोगों के खिलाफ बेरीनाग पुलिस ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. बेरीनाग थानाध्यक्ष सुशील जोशी के नेतृत्व में पुलिस ने बिना मास्क के बाजार में घूम रहे लोगों का चालान किया है. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखने वालों को भी कड़ी फटकार लगाई. इस दौरान पुलिस ने लोगों को नि:शुल्क मास्क भी बांटे.

बेरीनाग: उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर घातक साबित हो रही है. शनिवार को भी प्रदेश में कोरोना से संक्रमित 80 मरीजों की मौत हुई है. ऐसे में सभी लोग काफी एहतियात बरत रहे हैं. वहीं कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए विश्व प्रसिद्ध गंगोलीहाट महाकाली मंदिर रविवार से अग्रिम आदेशों तक बंद कर दिया गया है.

महाकाली मंदिर गंगोलीहाट की मंदिर कमेटी ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रविवार से मंदिर बंद करने का फैसला लिया है. कमेटी ने भक्तों से अपील की है कि वे मंदिर न आए. पिछले साल भी कोरोना महामारी के कारण महाकाली मंदिर करीब आठ महीने तक बंद रहा था.

बेरीनाग में पुलिस की कार्रवाई
बेरीनाग में पुलिस की कार्रवाई.

पढ़ें- उत्तराखंड के सरकारी दफ्तरों को 28 अप्रैल तक बंद करने का आदेश, पढ़िए कारण

बेरीनाग में पुलिस की कार्रवाई

पुलिस और प्रशानस लगातार लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरुक कर रहा है. बावजूद इसके कुछ लोग लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे है. ऐसे लोगों के खिलाफ बेरीनाग पुलिस ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. बेरीनाग थानाध्यक्ष सुशील जोशी के नेतृत्व में पुलिस ने बिना मास्क के बाजार में घूम रहे लोगों का चालान किया है. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखने वालों को भी कड़ी फटकार लगाई. इस दौरान पुलिस ने लोगों को नि:शुल्क मास्क भी बांटे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.