बेरीनाग: इन दिनों बेरीनाग क्षेत्र में गुलदार का आंतक थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं जाख रावत के मनेत गांव में गुलदार ने एक तीन साल के बच्चे को अपना निवाला बनाया. जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में वन विभाग के अधिकारियों का घेराव किया. साथ ही ग्रामीणों ने देर रात तक वन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया.
गौर हो कि लंबे समय से मनेत गांव में गुलदार का आतंक बना हुआ है. जिससे लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. वहीं मनेत गांव में गुलदार द्वारा तीन साल के बच्चे को अपना निवाला बनाए जाने के बाद ग्रामीण दहशत में हैं. गुस्साए ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में वन विभाग के अधिकारियों का घेराव किया. साथ ही वन विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने देर रात तक प्रदर्शन किया.
पढ़ें-जीजा की हत्या कर खेत में दबाया शव, आरोपी सलाखों के पीछे
जबकि नैतिक अपने-घर का इकलौते चिराग था और घटना के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है. वहीं ग्रामीणों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया. साथ ही गुलदार को जल्द पकड़ने की मांग की.