बेरीनाग: पिथौरागढ़ जनपद में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल स्थिति में हैं. वहीं, गंगोलीहाट तहसील में तैनात संयुक्त मजिस्ट्रेट डॉ. सौरभ गहरवार अपने प्रशासनिक कार्यों के साथ-साथ डॉक्टर का काम भी कर रहे हैं. लॉकडाउन के बीच मरीजों की सेवा में लगे डॉ. सौरभ गहरवार एक मिसाल पेश कर रहे हैं.
पिथौरागढ़ जनपद में गंगोलीहाट सामुदायिक केंद्र में मरीजों और गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासांउड की सुविधा दी जा रही है. इस काम के लिए गंगोलीहाट में तैनात संयुक्त मजिस्ट्रेट डॉ. सौरभ गहरवार क्षेत्र के मरीजों के लिए देवदूत बनकर सामने आये हैं.
पढ़ें: पिथौरागढ़: लॉकडाउन का नहीं कर सकते उल्लंघन, 104 नंबर डायल से मिलेगी प्रशासनिक मदद
डॉ. सौरभ गहरवार लॉकडाउन के बीच प्रत्येक रविवार को सीएचसी गंगोलीहाट में गर्भवती महिलाओं और अन्य रोगियों का अल्ट्रासांउड कर रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान डॉ. गहरवार ने सामाजिक दूरी का पालन करवाते हुए गर्भवती महिलाओं और अन्य 110 अन्य मरीजों का अल्ट्रासांउड किया है.
सीएचसी गंगोलीहाट में अल्ट्रासांउड मशीन बीते 15 सालों से धूल खा रही थी. एक वर्ष पहले गंगोलीहाट तहसील में कार्यभार ग्रहण करने के बाद संयुक्त मजिस्ट्रेट डॉ. सौरभ गहरवार ने शासन से अल्ट्रासांउड करने अनुमति मांगी थी. जिसके बाद आज बेरीनाग, कांडा, थल, गणाई, डीडीहाट, मुवानी सहित कई स्थानों के लोग इसका लाभ उठा पा रहे हैं.
संयुक्त मजिस्ट्रेट के इस प्रयास की विभिन्न संगठनों ने भी सराहना की है. संयुक्त मजिस्ट्रेट डॉ. सौरभ गहरवार के पास वर्तमान में बेरीनाग, थल, गणाई गंगोली का अतिरिक्त कार्यभार है.
सीएचसी गंगोलीहाट के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. पवन कार्की ने बताया कि गंगोलीहाट सामुदायिक केंद्र में अल्ट्रासांउड शुरू होने के बाद से 2100 अल्ट्रासांउड किये जा चुके हैं. अल्ट्रासांउड सेवा शुरू होने से क्षेत्र की जनता को इसका काफी लाभ मिल रहा है.