ETV Bharat / state

ओटीए चेन्नई से पास आउट हुए पांखू के होशियार सिंह रावत, सेना में बने लेफ्टिनेंट - ओटीए चेन्नई से पास आउट हुए पांखू के होशियार सिंह रावत

शनिवार को ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में 181 जेंटलमैन कैडेट्स और 49 महिला कैडेटों को पासिंग आउट परेड में सफलतापूर्वक कमीशन दिया गया.

hoshiyar-singh-rawat
ओटीए चेन्नई से पास आउट
author img

By

Published : Nov 21, 2020, 7:41 PM IST

बेरीनाग: पांखू के पाली मसूरिया के 24 साल के होशियार सिंह रावत सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं. शनिवार को ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) के पासिंग आउट परेड में पांखू के होशियार सिंह रावत को लेफ्टिनेंट का रैंक मिला. जिसके बाद पूरे इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई. सैनिक पृष्ठभूमि में पले-बढ़े होशियार सिंह रावत के दादा 16 कुमाऊं रेजिमेंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. वहीं, होशियर के पिता हर्ष सिंह रावत कुमाऊं स्कॉउट रेजीमेंट में 2008 में नायक पद से रिटायर हुए हैं.

होशियार सिंह रावत पिथौरागढ़ से इंटरमीडिएट करने के बाद जीबी पंत पौड़ी से 2018 में बीटेक का कोर्स किया. उसी साल सीडीएस की परीक्षा पास कर अपने दादा तथा पिता के सपने को साकार किया. शनिवार को ओटीए चेन्नई की पासिंग आउट परेड में 181 जेंटलमैन कैडेट्स और 49 महिला कैडेटों को कमीशन दिया गया.

ये भी पढ़ें: IMA POP: 12 दिसंबर को होगी सेरेमनी, परिवार के सदस्य परेड में ऐसे हो सकते हैं शामिल

परेड की समीक्षा कमांडिंग-चीफ वेस्टर्न कमांड में जनरल ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह ने की. इस सत्र में भूटान, अफगानिस्तान (10) और मालदीव (2) से आए 20 कैडेटों ने भी अकादमी में अपना प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया.

बेरीनाग: पांखू के पाली मसूरिया के 24 साल के होशियार सिंह रावत सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं. शनिवार को ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) के पासिंग आउट परेड में पांखू के होशियार सिंह रावत को लेफ्टिनेंट का रैंक मिला. जिसके बाद पूरे इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई. सैनिक पृष्ठभूमि में पले-बढ़े होशियार सिंह रावत के दादा 16 कुमाऊं रेजिमेंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. वहीं, होशियर के पिता हर्ष सिंह रावत कुमाऊं स्कॉउट रेजीमेंट में 2008 में नायक पद से रिटायर हुए हैं.

होशियार सिंह रावत पिथौरागढ़ से इंटरमीडिएट करने के बाद जीबी पंत पौड़ी से 2018 में बीटेक का कोर्स किया. उसी साल सीडीएस की परीक्षा पास कर अपने दादा तथा पिता के सपने को साकार किया. शनिवार को ओटीए चेन्नई की पासिंग आउट परेड में 181 जेंटलमैन कैडेट्स और 49 महिला कैडेटों को कमीशन दिया गया.

ये भी पढ़ें: IMA POP: 12 दिसंबर को होगी सेरेमनी, परिवार के सदस्य परेड में ऐसे हो सकते हैं शामिल

परेड की समीक्षा कमांडिंग-चीफ वेस्टर्न कमांड में जनरल ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह ने की. इस सत्र में भूटान, अफगानिस्तान (10) और मालदीव (2) से आए 20 कैडेटों ने भी अकादमी में अपना प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.