पिथौरागढ़: जिले में लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर से हवाई सेवाएं शुरू हो गई हैं. बता दें कि शुक्रवार को हेरीटेज एविएशन का प्लेन देहरादून से 9 यात्रियों को लेकर नैनी-सैनी एयरपोर्ट पहुंचा. पहली फ्लाइट खराब मौसम के चलते करीब साढ़े तीन घंटा लेट रही. इससे यात्रियों को किसी अन्य प्रकार की असुविधा नहीं हुई.
बता दें कि हेरीटेज एविएशन फिलहाल देहारदून-पिथौरागढ़ के बीच अब दो शिफ्ट में फ्लाइट चलाएगा. देहरादून से पिथौरागढ़ का किराया पहले की भांति 1760 रूपया तय किया गया है. पहली फ्लाइट लेट होने से यात्रियों में कुछ निराशा तो थी, लेकिन 15 घंटे का पहाड़ी सफर मात्र 50 मिनट में पूरा करने पर वह काफी उत्साहित भी दिखे.
यह भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड BJP ने कसी कमर, 5 नेताओं को दी अहम जिम्मेदारी
वहीं, पिथौरागढ़ से देहरादून जाने वाली फ्लाइट में राज्य मंत्री केदार जोशी और शमशेर सत्याल भी मौजूद रहे. पहले दिन 26 यात्रियों ने हवाई सेवा का आनंद उठाया. जानकारी के अनुसार 8 अगस्त से गाजियाबाद के हिंडन और पंतनगर एयरपोर्ट से भी पिथौरागढ़ के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू की जाएगी. वहीं, हेरीटेज एविएशन का कहना है कि जल्द ही दो प्लेन की मदद से हवाई सेवाएं शुरू होंगी.