पिथौरागढ़: देवलथल क्षेत्र के रिण गांव में गुलदार ने एक महिला को अपना निवाला बना लिया. 45 वर्षीय लीला देवी मवेशियों को चारा डालने गई हुईं थी. इसी दौरान झाड़ियों में छुपे गुलदार ने महिला पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वहीं, दो दिन के भीतर गुलदार हमले की यह दूसरी घटना है. दो दिनों में गुलदार ने दो लोगों को अपना शिकार बनाया है.
बता दें कि पिथौरागढ़ जिले में गुलदार के हमले में दो दिन के भीतर ये दूसरी मौत हुई है. इससे पूर्व मोड़ी गांव में गुलदार ने एक महिला को मौत के घाट उतारा था. वहीं, अब रिण ग्रामसभा में शनिवार देर शाम गुलदार के हमले में 45 वर्षीय लीला देवी की मौत हो गयी. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार महिला पशुओं को चारा देकर लौट रहीं थीं. इसी बीच घात लगाकर बैठे गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया. महिला के शोर मचाने पर परिजनों और ग्रामीणों ने गुलदार को भगाया, लेकिन तब तक महिला दम तोड़ चुकी थी.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार: रिहायशी इलाके में उछल कूद करता दिखा सांभर
ग्रामीणों ने आदमखोर गुलदार को जल्द से जल्द मौत के घाट उतारने की मांग की है. बता दें कि पिथौरागढ़ जिले के विभिन्न इलाकों में इन दिनों आदमखोर गुलदार और भालुओं का आतंक छाया हुआ है. आये दिन लोग जंगली जानवरों के हमलों में अपनी जान गवां रहे हैं. हालांकि, वन महकमा घटना होने के बाद एक्शन में जरूर नजर आता है, लेकिन जंगली जानवरों के हमलों को रोकने के लिए फिलहाल कोई ठोस प्लान वन विभाग के पास नहीं है.