पिथौरागढ़: आपदा सीजन के ठीक पहले पिथौरागढ़ के दो तोकों को बड़ी राहत मिली है. मांगती के तांकुल और कनार के डोयला को विस्थापित करने की स्वीकृति शासन से मिल गई है. शासन ने इन दोनों तोकों के कुल 21 परिवारों को स्थाई तौर पर विस्थापित करने के लिए एक करोड़ 60 लाख की धनराशि जारी की है. धनराशि जारी होने के साथ ही प्रशासन ने इन परिवारों को विस्थापित करना भी शुरू कर दिया है.
पिथौरागढ़ जिले के दो आपदा प्रभावित तोकों के विस्थापन के लिए शासन से धनराशि जारी कर दी गई है. मांगती गांव के तांकुल तोक के विस्थापन के लिए 1 करोड़ 29 लाख 63 हजार जबकि, कनार ग्रामसभा के डोयला तोक में 5 आपदा प्रभावित परिवारों के विस्थापन के लिए 21 लाख 25 हजार रुपये की धनराशि जारी की गई है.
ये भी पढ़ेंः फिजूलखर्ची के नाम पर कटौती का कर्मचारियों ने किया विरोध, CM ने बताया वित्तीय प्रबंधन के लिए जरूरी
वहीं, जिला प्रशासन ने प्रभावित परिवारों के विस्थापन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. गौर हो कि दोनों ही तोक आपदा की दृष्टि से अतिसंवेदनशील हैं. कई सालों से यहां आपदा प्रभावित विस्थापन की मांग कर रहे थे. मानसून सीजन से ठीक पहले शासन से इन तोकों के विस्थापन के लिए धनराशि जारी होने से आपदा प्रभावितों ने राहत की सांस ली है. वहीं, पिथौरागढ़ जिले के 22 अतिसंवेदनशील गांव ऐसे भी हैं, जो आज भी विस्थापन की बाट जोह रहे हैं.