पिथौरागढ़: जिले की लाइफ लाइन घाट-पिथौरागढ़ हाईवे मंगलवार से रात से बंद रहेगा. हाईवे पर इन दिनों ऑलवेदर रोड का काम चल रहा है. प्रवासियों के लौटने के चलते हाईवे का काम प्रभावित हुआ था, जिस कारण एनएच ने रात को हाईवे में आवाजाही बंद करने की प्रशासन के इजाजत मांगी थी.
ऑलवेदर सड़क निर्माण के चलते घाट-पिथौरागढ़ नेशनल हाइवे आज से रात में बंद रहेगा. इस दौरान सिर्फ आकस्मिक कार्यों के लिए ही मार्ग को आवाजाही के लिए खोला जाएगा. कार्यदायी संस्था एनएचएआई ने ऑलवेदर सड़क निर्माण के लिए प्रशासन से रात को आवाजाही बंद करने की अनुमति मांगी थी, जिस पर प्रशासन ने कुछ शर्तों के साथ मंजूरी दे दी है.
यह भी पढ़ें-पिथौरागढ़ में एक साथ मिले कोरोना के 14 नए मरीज
जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि ऑलवेदर सड़क निर्माण में गति लाने के लिए घाट-पिथौरागढ़ एनएच रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक बंद रहेगा. इस दौरान आकस्मिक कार्यों के लिए ही मार्ग को खोला जाएगा.