पिथौरागढ़ : बीते पांच दिनों से बंद पड़े घाट- पिथौरागढ़ राजमार्ग यातायात के लिए खुल गया है. इस मार्ग के खुलने पर हजारों यात्रियों ने राहत की सांस ली है. इसके अलावा मार्ग को लगातार यातायात सुचारू रखने के लिए जेसीबी की तैनाती की गई है. वहीं, अब राजमार्ग खुलने के बाद लोगों तक रोजमर्रा की आवश्यक सामग्री भी पहुंच पाएगी.
बता दें कि घाट-पिथौरागढ़ ऑल वेदर रोड में इन दिनों चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. इस सड़क पर तीन स्थानों पर मलबा गिरने से सड़क लगातार बंद हो रही है. पांच दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद एनएचए ने दिल्ली बैंड पर गिरा भारी मलबा हटा लिया है और आवाजाही फिर से बहाल कर दी गयी है. हालांकि, मार्ग पर अभी भी भूस्खलन का खतरा बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: कोरोना का कहर: पोल्ट्री व्यवसाय में छाया संकट, संक्रमण के डरे से जंगल में छोड़े हजारों चूजे
वहीं, पांच दिनों बाद राजमार्ग खुलने से लाखों की आबादी ने राहत की सांस ली है. चीन और नेपाल सीमा को जोड़ने वाले इस अहम मार्ग के बंद होने से सीमांत जिले का संपर्क कटा हुआ था. ऐसे में यहां लोगों तक रोजमर्रा की आवश्यक सामग्री भी नहीं पहुंच पा रही थी.
ये भी पढ़ें:ऑल वेदर रोड के किनारे बिछा दी गई पाइपलाइन, जल संस्थान पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप
इस मामले में अपर जिलाधिकारी आरडी पालीवाल का कहना है कि मार्ग में अभी भी खतरा बना हुआ है. इसे देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. साथ ही मार्ग को लगातार सुचारू रखने के लिए जेसीबी मशीनें दिल्ली बैंड पर तैनात की गई हैं.