ETV Bharat / state

मोबाइल के पैसे नहीं दिए तो दोस्त ने ही युवक को पीटकर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार - धारचूला में हत्या का मामला

पिथौरागढ़ के धारचूला में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या का मामला मोबाइल के पैसे नहीं चुकाना बताया जा रहा है. हत्या का आरोपी और मारा गया युवक दोनों दोस्त थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 5:10 PM IST

पिथौरागढ़: उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जिले में युवक मोबाइल का पैसा नहीं दे पाया तो उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने इस मामले का खुलासा किया.

एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया कि मामला बीती 17 अप्रैल है. धारचूला थाना क्षेत्र में सुवाखिंन गांव के रहने वाले मदन सिंह ने पुलिस को बताया कि गांव का ही रहने वाला देवेंद्र सिंह पुत्र खुशाल सिंह ने उसके पुत्र रूप सिंह को लाठी-डंडों से इतना पीटा कि उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
पढ़ें- देहरादून में लाइटर मांगने पर युवक को पीट-पीटकर किया बेहोश, 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज

पुलिस ने पिता मदन सिंह की तहरीर पर आरोपी देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया. पुलिस ने जब देवेंद्र सिंह से पूछताछ की तो उसने बताया कि रूप सिंह ने उससे मोबाइल लिए थे, लेकिन वो उसका पैसा नहीं दे रहा था. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि देवेंद्र सिंह ने लाठी से पीटकर रूप सिंह को बुरी तरह घायल कर दिया. परिजनों ने रूप सिंह को हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. बताया जा रहा है कि दोनों एक ही गांव के थे और आपस में दोस्त थे.
पढ़ें- मसूरी में घर पर पड़ी डांट तो भाग गया किशोर, भूख लगी तो दुकान का शटर खोलकर खाया खाना, पुलिस ने पकड़ा

पिथौरागढ़: उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जिले में युवक मोबाइल का पैसा नहीं दे पाया तो उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने इस मामले का खुलासा किया.

एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया कि मामला बीती 17 अप्रैल है. धारचूला थाना क्षेत्र में सुवाखिंन गांव के रहने वाले मदन सिंह ने पुलिस को बताया कि गांव का ही रहने वाला देवेंद्र सिंह पुत्र खुशाल सिंह ने उसके पुत्र रूप सिंह को लाठी-डंडों से इतना पीटा कि उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
पढ़ें- देहरादून में लाइटर मांगने पर युवक को पीट-पीटकर किया बेहोश, 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज

पुलिस ने पिता मदन सिंह की तहरीर पर आरोपी देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया. पुलिस ने जब देवेंद्र सिंह से पूछताछ की तो उसने बताया कि रूप सिंह ने उससे मोबाइल लिए थे, लेकिन वो उसका पैसा नहीं दे रहा था. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि देवेंद्र सिंह ने लाठी से पीटकर रूप सिंह को बुरी तरह घायल कर दिया. परिजनों ने रूप सिंह को हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. बताया जा रहा है कि दोनों एक ही गांव के थे और आपस में दोस्त थे.
पढ़ें- मसूरी में घर पर पड़ी डांट तो भाग गया किशोर, भूख लगी तो दुकान का शटर खोलकर खाया खाना, पुलिस ने पकड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.