देहरादून: 38वें राष्ट्रीय खेलों की 20 किलोमीटर वॉक रेस प्रतियोगिता में सबसे तेज प्रदर्शन करते हुए सर्विन सेबस्टियन (सर्विसेज) ने गुरमीत सिंह के 2011 के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 1 घंटा 21 मिनट 23 सेकंड में रेस पूरी कर नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इसके अलावा सूरज पंवार (उत्तराखंड), अमनजोत सिंह (पंजाब), परमजीत सिंह (सर्विसेज), राम बाबू (उत्तर प्रदेश) और मुकेश निठारवाल (राजस्थान) ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है.
14 साल बाद बना नया रिकॉर्ड
- सर्विन सेबस्टियन (सर्विसेज) 1 घंटा 21 मिनट 23 सेकंड में रेस पूरी कर नया रिकॉर्ड बनाया है.
- सूरज पंवार (उत्तराखंड) ने 1 घंटा 21मिनट 34 सेकेंड में रेस पूरी की है.
- अमनजोत सिंह (पंजाब) ने 1 घंटा 21 मिनट 42 सेकेंड में रेस पूरी की है.
- परमजीत सिंह (सर्विसेज) ने 1 घंटा 22 मिनट 2 सेकेंड में रेस पूरी की है.
- राम बाबू (उत्तर प्रदेश) ने 1 घंटा 22 मिनट 26 सेकेंड में रेस पूरी की है.
- मुकेश निठारवाल (राजस्थान) ने 1 घंटा 22 मिनट 52 सेकेंड में रेस पूरी की है.
छह धावकों ने किया बेहतर प्रदर्शन: 14 साल तक अटूट रहे इस रिकॉर्ड के एक साथ छह धावकों द्वारा टूटने से भारतीय एथलेटिक्स में नई ऊर्जा आई है. यह उपलब्धि न केवल एथलीटों की फिटनेस और तकनीकी सुधार को दर्शाती है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय प्रतिस्पर्धियों के बढ़ते कद का संकेत भी देती है.
महिलाओं की 10 किमी रेस वॉक में भी नया रिकॉर्ड: पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं की 10 किमी रेस वॉक में भी राष्ट्रीय खेलों का रिकॉर्ड टूटा है. 2023 में मणिपुर की वाई बाला देवी द्वारा बनाए गए 51:56 के रिकॉर्ड को नौ एथलीटों ने तोड़ा है और हरियाणा की रवीना ने 45 मिनट 52 सेकंड के नए रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता है.
ये भी पढ़ें-