पिथौरागढ़: राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस यानी 1 जुलाई को राजभवन मुंबई से राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उत्तराखंड के बॉर्डर डिस्ट्रिक पिथौरागढ़ में टेली मेडिसिन सेवा की ऑनलाइन माध्यम से शुरुआत की. इस सेवा के माध्यम से सीमांत सेवा फाउंडेशन, पिथौरागढ़ द्वारा लोगों को निःशुल्क इलाज दिया जाएगा. पिथौरागढ़ नगर पालिका के समीप स्थित सीमांत क्लीनिक से यह सेवा लोगों को दी जाएगी.
इस दौरान कोश्यारी ने कहा कि टेली मेडिसिन सेवा के माध्यम से सीमांत जनपद के लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सेवा का लाभ मिल सकेगा. साथ ही कोश्यारी ने कहा कि जीवन रक्षक डॉक्टरों ने कोरोना वॉरियर्स के रूप में सेवा की और महामारी के दौर में लाखों लोगों को जीवनदान दिया है.
पढ़ें- ETV Bharat से बोले कर्नल अजय कोठियाल- 'लोग AAP में देख रहे सशक्त विकल्प'
बता दें, सीमांत सेवा फाउंडेशन ने विमर्श नाम से टेली मेडिसिन सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है. विमर्श के संयोजक ललित पंत ने बताया कि इस सेवा से देश के 32 प्रतिष्ठित डाक्टर्स जुड़े हैं, जो संबंधित व्यक्ति की रिपोर्ट के आधार पर अपना परामर्श देंगे. यह सेवा रोस्टर के आधार पर दी जाएगी.