पिथौरागढ़: जिले में 22 से 25 जून तक होने जा रही बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. बोर्ड परीक्षाओं को लेकर मंगलवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें सभी ब्लॉकों के खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी ने मौजूद सभी अधिकारियों को बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
पढ़ें- 6 माह की गर्भवती महिला ने कोरोना से जीती जंग, दोबारा जांच में रिपोर्ट आई नेगेटिव
लॉकडाउन के कारण उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं पूरी नहीं हो पाई थी. उत्तराखंड बोर्ड की ये शेष परीक्षाएं अब 22 से 25 जून के बीच होगी. जिसके लिए शिक्षा विभाग ने अपनी कमर कस ली है. बोर्ड परीक्षाओं के लिए स्कूलों में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर को खाली करा लिया गया. साथ ही परीक्षा शुरू कराने से पहले स्कूलों को सेनेटाइनज भी किया जा रहा है.
इस बारे में मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार बोर्ड परीक्षाएं सम्पन्न कराई जाएंगी. परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा. सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान मास्क भी उपलब्ध कराया जायेगा।