ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: पटवारी और कानूनगो पर मारपीट का आरोप, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - Patwari Hemant Kumar

पिथौरागढ़ जिले मुवानी के पटवारी और कानूनगो पर युवक ने मारपीट करने का आरोप लगाया है. पीड़ित युवक ने बताया कि पटवारी ने कानूनगो के साथ मिलकर शराब के नशे में उसके साथ मारपीट की, और उसे जान से मारने की धमकी दी है.

etv bharat
पटवारी और कानूनगो पर लगा युवक के साथ मारपीट करने का आरोप
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 12:38 PM IST

पिथौरागढ़: मुवानी के पटवारी पर युवक के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. पीड़ित संजय भट्ट ने बताया कि पटवारी के गाड़ी की किसी युवक ने हवा निकाल दी. जिसके बाद पटवारी और कानूनगो उसे ऑफिस में बुलाकर मारा पीटा. घटना की जानकारी मिलते ही कमतोली गांव के नाराज ग्रामीणों ने पटवारी और कानूनगो के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. वहीं, जिलाधिकारी परिसर बंद होने के चलते प्रदर्शनकारियों की फरियाद किसी ने नहीं सुनीं. जिसके बाद पीड़ित युवक ने सोशल मीडिया पर कार्रवाई न होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है.

ये भी पढ़ें : शवदाह के लिए जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 6 लोग गंभीर घायल

दरअसल, कमतोली गांव निवासी संजय भट्ट का आरोप है कि शराब के नशे में पटवारी और कानूनगो ने उसके साथ मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी दी है. युवक ने बताया कि पटवारी और कानूनगो के खिलाफ थल थाने में तहरीर भी दी. लेकिन, पुलिस ने ये मामले दर्ज नहीं किया. जिससे नाराज ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय के आगे प्रदर्शन कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

वहीं, इस मामले में पटवारी हेमंत कुमार का कहना है कि संजय भट्ट ने उनके कार्यालय में आकर तोड़फोड़ और मारपीट की. जिस पर बचाव में उनकी युवक के साथ हाथापाई हो गयी थी.

पिथौरागढ़: मुवानी के पटवारी पर युवक के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. पीड़ित संजय भट्ट ने बताया कि पटवारी के गाड़ी की किसी युवक ने हवा निकाल दी. जिसके बाद पटवारी और कानूनगो उसे ऑफिस में बुलाकर मारा पीटा. घटना की जानकारी मिलते ही कमतोली गांव के नाराज ग्रामीणों ने पटवारी और कानूनगो के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. वहीं, जिलाधिकारी परिसर बंद होने के चलते प्रदर्शनकारियों की फरियाद किसी ने नहीं सुनीं. जिसके बाद पीड़ित युवक ने सोशल मीडिया पर कार्रवाई न होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है.

ये भी पढ़ें : शवदाह के लिए जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 6 लोग गंभीर घायल

दरअसल, कमतोली गांव निवासी संजय भट्ट का आरोप है कि शराब के नशे में पटवारी और कानूनगो ने उसके साथ मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी दी है. युवक ने बताया कि पटवारी और कानूनगो के खिलाफ थल थाने में तहरीर भी दी. लेकिन, पुलिस ने ये मामले दर्ज नहीं किया. जिससे नाराज ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय के आगे प्रदर्शन कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

वहीं, इस मामले में पटवारी हेमंत कुमार का कहना है कि संजय भट्ट ने उनके कार्यालय में आकर तोड़फोड़ और मारपीट की. जिस पर बचाव में उनकी युवक के साथ हाथापाई हो गयी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.