पिथौरागढ़: कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने जिले की चारों विधानसभा सीटों पर भाजपा की जीत का दावा किया है. साथ ही चुफाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र डीडीहाट की जनता का आभार भी जताया है. चुफाल का कहना है कि डीडीहाट की जनता की बदौलत वो इस बार जीत का सिक्सर लगाने जा रहे हैं.
कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने मंगलवार अपने आवास में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की. मीडिया से मुखातिब होते हुए चुफाल ने डीडीहाट में छठी बार जीत का दावा किया. चुफाल का कहना है कि राज्य में मोदी लहर है और पिछले 5 सालों में जो ऐतिहासिक कार्य भाजपा ने किए हैं. उसके दम पर एक बार फिर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है.
ये भी पढ़ेंः CM धामी बोले अबकी बार 60 पार, देहरादून में कार्यकर्ताओं के साथ ढोल की थाप पर थिरके
बता दें कि कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल डीडीहाट विधानसभा से 5 बार के विधायक रह चुके हैं. इस बार भी अगर डीडीहाट में कमल खिलता है तो चुफाल जीत का सिक्सर लगाने में कामयाब होंगे. गौरतलब है कि डीडीहाट से कांग्रेस के प्रदीप पाल प्रत्याशी हैं. डीडीहाट विधानसभा में 63.50% वोटिंग हुई है जबकि पिथौरागढ़ जिले में 59.44 प्रतिशत मतदान हुआ है.