पिथौरागढ़: धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने कालापानी विवाद पर बड़ा बयान देते हुए नेपाल को कड़ी चेतावनी दी है. पिथौरागढ़ में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि कालापानी भारत का अभिन्न अंग था और भारत का ही रहेगा. धामी ने कहा कि चीन के बहकावे में आकर नेपाल भारत विरोधी बयान दे रहा है, जो सरासर गलत है.
धामी का कहना है कि काली नदी का उद्गम स्थल कालापानी है. इसी के आर-पार भारत और नेपाल है. हरीश धामी ने नेपाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारत ने नहीं बल्कि नेपाल ने भारत की जमीन पर अतिक्रमण किया है. हरीश धामी ने कहा कि सीमांत क्षेत्र के लोग अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए हर समय तैयार हैं.
यह भी पढे़ं-कोसी रेंज में गुलदार का खौफ, गश्त पर निकले प्रभागीय वनाधिकारी जोशी
दरअसल इन दिनों लिपुलेख, लिम्पियाधुरा और कालापानी पर नेपाल अपना दावा जता रहा है. ये तीनों इलाके उत्तराखंड की धारचूला विधानसभा के हिस्से हैं.