बेरीनाग: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में ड्यूटी पर जाने के दौरान दीपक सिंह डसीला की मृत्यु हो गई थी. सेराघाट के सरयू नदी तट पर सैन्य सम्मान के साथ दीपक का अंतिम संस्कार किया गया. बताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में गणाई तहसील के रूगड़ी गांव के दीपक सिंह डसीला की मृत्यु हो गई थी.
29 साल के दीपक सिंह डसीला 6 कुमाऊं में तैनात थे और वर्तमान में राष्ट्रीय राइफल्स में उनकी तैनाती थी. दीपक ड्यूटी पर जाने के लिए तैयार हो रहे थे, इसी दौरान हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें: ETV BHARAT पर बाबा रामदेव का बड़ा बयान, दो हफ्ते में आ जाएगी कोरोना की दवा
देर रात दीपक के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव गणाई तहसील के रूगड़ी गांव लाया गया. दीपक के अंतिम विदाई में लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. जवान दीपक सिंह डसीला निधन के बाद पूरा गांव गमगीन है. दीपक अपने घर के इकलौते चिराग थे, अपने लाल के खोने के बाद दीपक के माता-पिता बेसुध हैं.
विधायक मीना गंगोला और एसडीएम बीएस फोनिया ने दीपक के परिजनों से सांत्वना दी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया. वहीं, दीपक के अंतिम संस्कार में सेना के अधिकारी सहित जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहें.