ETV Bharat / state

संविदा पर तैनात स्टाफ नर्सिंग ऑफिसर्स ने किया भर्ती परीक्षा का विरोध

author img

By

Published : May 22, 2021, 9:14 PM IST

Updated : May 23, 2021, 10:21 AM IST

संविदा पर लंबे समय से तैनात स्टाफ नर्सों ने भर्ती परीक्षा का विरोध किया है. स्टाफ नर्सों का कहना है कि कोरोना काल में भर्ती परीक्षाएं करवाना बिल्कुल भी न्याय संगत नहीं है.

भर्ती परीक्षा का विरोध
भर्ती परीक्षा का विरोध

पिथौरागढ़: कोरोना काल के दौरान उत्तराखंड में नर्सिंग के पदों पर की जा रही भर्ती परीक्षा का विरोध तेज हो गया है. लंबे समय से संविदा पर तैनात स्टाफ नर्सिंग ऑफिसर्स ने परीक्षाओं को लेकर पिथौरागढ़ में विरोध जताया और पूर्व की भांति वर्षवार तैनाती की मांग की है.

संविदा पर तैनात स्टाफ नर्सिंग ऑफिसर्स ने किया भर्ती परीक्षा का विरोध.

स्टाफ नर्सिंग ऑफिसर्स का कहना है कि कोरोना काल में सभी नर्सेस अपनी ड्यूटी दे रहे है, जिनमें से कई नर्स कोरोना पॉजिटिव भी है. ऐसे में उनके लिए परीक्षाओं की तैयारी कर पाना बिल्कुल भी संभव नहीं है. उत्तराखंड में नर्सिंग के पदों पर भर्ती परीक्षा भले ही जून माह तक के लिए स्थगित कर दी गयी हो, मगर कोरोना काल में हो रही इन परीक्षाओं का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है.

पढ़ें- कोरोना को लेकर केंद्र पर हाईकोर्ट तल्ख, राज्य से पूछा- भीड़भाड़ वाले शहरों में जांच कम क्यों?

संविदा पर लंबे समय से तैनात स्टाफ नर्सों ने भर्ती परीक्षा का विरोध किया है. स्टाफ नर्सों का कहना है कि कोरोना काल में भर्ती परीक्षाएं करवाना बिल्कुल भी न्याय संगत नहीं है. संविदा पर तैनात सभी नर्स इस दौरान कोरोना महामारी से निपटने में अपनी सेवाएं दे रही हैं. ऐसी स्थिति में परीक्षाओं की तैयारी कर पाना उनके लिए मुश्किल है. नर्सों ने राज्य सरकार से मांग की है कि पूर्व की भांति उन्हें वर्षवार नियुक्ति दी जाए.

बता दें कि उत्तराखंड में नर्सिंग के 2621 पदों पर परीक्षाएं जून के दूसरे या तीसरे सप्ताह में होनी तय की गई है, जिसके लिए उत्तराखंड के साथ ही उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल, चंडीगढ़, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, बिहार, कर्नाटक, ओडिशा और तमिलनाडु के 9001 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.

पिथौरागढ़: कोरोना काल के दौरान उत्तराखंड में नर्सिंग के पदों पर की जा रही भर्ती परीक्षा का विरोध तेज हो गया है. लंबे समय से संविदा पर तैनात स्टाफ नर्सिंग ऑफिसर्स ने परीक्षाओं को लेकर पिथौरागढ़ में विरोध जताया और पूर्व की भांति वर्षवार तैनाती की मांग की है.

संविदा पर तैनात स्टाफ नर्सिंग ऑफिसर्स ने किया भर्ती परीक्षा का विरोध.

स्टाफ नर्सिंग ऑफिसर्स का कहना है कि कोरोना काल में सभी नर्सेस अपनी ड्यूटी दे रहे है, जिनमें से कई नर्स कोरोना पॉजिटिव भी है. ऐसे में उनके लिए परीक्षाओं की तैयारी कर पाना बिल्कुल भी संभव नहीं है. उत्तराखंड में नर्सिंग के पदों पर भर्ती परीक्षा भले ही जून माह तक के लिए स्थगित कर दी गयी हो, मगर कोरोना काल में हो रही इन परीक्षाओं का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है.

पढ़ें- कोरोना को लेकर केंद्र पर हाईकोर्ट तल्ख, राज्य से पूछा- भीड़भाड़ वाले शहरों में जांच कम क्यों?

संविदा पर लंबे समय से तैनात स्टाफ नर्सों ने भर्ती परीक्षा का विरोध किया है. स्टाफ नर्सों का कहना है कि कोरोना काल में भर्ती परीक्षाएं करवाना बिल्कुल भी न्याय संगत नहीं है. संविदा पर तैनात सभी नर्स इस दौरान कोरोना महामारी से निपटने में अपनी सेवाएं दे रही हैं. ऐसी स्थिति में परीक्षाओं की तैयारी कर पाना उनके लिए मुश्किल है. नर्सों ने राज्य सरकार से मांग की है कि पूर्व की भांति उन्हें वर्षवार नियुक्ति दी जाए.

बता दें कि उत्तराखंड में नर्सिंग के 2621 पदों पर परीक्षाएं जून के दूसरे या तीसरे सप्ताह में होनी तय की गई है, जिसके लिए उत्तराखंड के साथ ही उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल, चंडीगढ़, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, बिहार, कर्नाटक, ओडिशा और तमिलनाडु के 9001 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.

Last Updated : May 23, 2021, 10:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.