ETV Bharat / state

सेब काश्तकारों को यूनिवर्सल कार्टन होंगे उपलब्ध, कृषि मंत्री गणेश जोशी ने दिए निर्देश - Agriculture Minister Ganesh Joshi

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 2 hours ago

Agriculture Minister Ganesh Joshi कृषि मंत्री गणेश जोशी ने आज कैंप कार्यालय में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. मीटिंग में अधिकारियों को किसानों के हित में कार्य करने के निर्देश दिए गए.

Agriculture Minister Ganesh Joshi
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने की बैठक (photo- ETV Bharat)

देहरादून: कृषि मंत्री गणेश जोशी ने विभागीय अधिकारियों के साथ कृषि एवं उद्यान विभाग की ओर से संचालित केंद्र और राज्य पोषित योजनाओं को लेकर एक बैठक का आयोजन किया. बैठक में कृषि सचिव को निर्देश जारी किए गए कि वो सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में लापरवाही करने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करें.

कृषि मंत्री जोशी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द सेब काश्तकारों को यूनिवर्सल कार्टन उपलब्ध किया जाए, ताकि किसानों को नुकसान का सामना न करना पड़े. जैविक और प्राकृतिक खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के साथ ही नई पद्धति (Innovations) को किसानों तक पहुंचाया जाए. साथ ही क्लस्टर आधारित जैविक खेती को भी बढ़ावा दिया जाए. साथ ही मंत्री ने अधिकारियों को केंद्र पोषित योजनाओं के बजट को समय पर खर्च करने और क्लस्टर आधारित खेती के पेंडिंग और नई मांगों से संबंधित प्रपोजल को भारत सरकार को जल्द से जल्द भेजने के निर्देश दिए.

सेब काश्तकारों को यूनिवर्सल कार्टन होंगे उपलब्ध (videoETV Bharat)

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि हर्षिल घाटी के सेब की अपनी एक विशेषता है, लेकिन उन्हें जानकारी मिली है कि किसानों को जो सेब की पेटी दी जा रही है, उसका दाम काफी अधिक है. साथ ही उस पेटी में सेब भी ज्यादा लग रहे हैं. ऐसे में अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि किसानों को जल्द से जल्द यूनिवर्सल कार्टन उपलब्ध कराया जाए, ताकि किसानों को नुकसान न हो. उन्होंने कहा कि अधिकारियों का कहना है कि सेब की पेटी के लिए टेंडर किया जा चुका है. ऐसे में 15 अक्टूबर से पहले पहले किसानों को सेब की पेटी उपलब्ध करा दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: कृषि मंत्री गणेश जोशी ने विभागीय अधिकारियों के साथ कृषि एवं उद्यान विभाग की ओर से संचालित केंद्र और राज्य पोषित योजनाओं को लेकर एक बैठक का आयोजन किया. बैठक में कृषि सचिव को निर्देश जारी किए गए कि वो सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में लापरवाही करने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करें.

कृषि मंत्री जोशी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द सेब काश्तकारों को यूनिवर्सल कार्टन उपलब्ध किया जाए, ताकि किसानों को नुकसान का सामना न करना पड़े. जैविक और प्राकृतिक खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के साथ ही नई पद्धति (Innovations) को किसानों तक पहुंचाया जाए. साथ ही क्लस्टर आधारित जैविक खेती को भी बढ़ावा दिया जाए. साथ ही मंत्री ने अधिकारियों को केंद्र पोषित योजनाओं के बजट को समय पर खर्च करने और क्लस्टर आधारित खेती के पेंडिंग और नई मांगों से संबंधित प्रपोजल को भारत सरकार को जल्द से जल्द भेजने के निर्देश दिए.

सेब काश्तकारों को यूनिवर्सल कार्टन होंगे उपलब्ध (videoETV Bharat)

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि हर्षिल घाटी के सेब की अपनी एक विशेषता है, लेकिन उन्हें जानकारी मिली है कि किसानों को जो सेब की पेटी दी जा रही है, उसका दाम काफी अधिक है. साथ ही उस पेटी में सेब भी ज्यादा लग रहे हैं. ऐसे में अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि किसानों को जल्द से जल्द यूनिवर्सल कार्टन उपलब्ध कराया जाए, ताकि किसानों को नुकसान न हो. उन्होंने कहा कि अधिकारियों का कहना है कि सेब की पेटी के लिए टेंडर किया जा चुका है. ऐसे में 15 अक्टूबर से पहले पहले किसानों को सेब की पेटी उपलब्ध करा दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.