पिथौरागढ़: पूर्व सीएम हरीश रावत के बयान पर प्रदेश में सियासत गर्मा गई है. उनके चुनाव से पहले सेनापति बनाए जाने के मुद्दे पर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के विरोधी बयानों से साफ है कि कांग्रेस गुटों में पूरी तरह बंट गई है. जिसका खामियाजा कांग्रेस को विधानसभा चुनावों में भुगतना पड़ेगा.
पढ़ें-रुड़की: MLA देशराज कर्णवाल ने वायरल ऑडियो पर जताया खेद
वहीं भाजपा इस मुद्दे पर कांग्रेस पर हमलावर हो गयी. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी का कहना है कांग्रेस में जारी खींचतान को देखकर लगता है कि कांग्रेस पार्टी और उनका नेतृत्व गम्भीर संकट से जूझ रहा है. इस प्रकरण से साफ है कि पार्टी आपसी गुटबाजी से जूझ रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मुकाबले भाजपा पूरी तरह एकजुट होकर चुनावी समर में उतरने का प्लान बना रही है.