ETV Bharat / state

कांग्रेस के कुछ बड़े नेता बीजेपी में होना चाहते हैं शामिल: सुरेश जोशी

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के बयान पर बीजेपी ने करारा पलटवार किया है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि बीजेपी का कोई भी नेता कांग्रेस में नहीं जा रहा है. लेकिन उन्हें लगता है कि कांग्रेस के कुछ बड़े नेता बीजेपी में आना चाहते हैं.

BJP state spokesperson Suresh Joshi.
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी.
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 8:03 AM IST

पिथौरागढ़: नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के बयान पर बीजेपी ने करारा पलटवार किया है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि बीजेपी का कोई भी नेता कांग्रेस में नहीं जा रहा है. लेकिन उन्हें लगता है कि कांग्रेस के कुछ बड़े नेता बीजेपी में आना चाहते हैं. शायद इसलिए नेता प्रतिपक्ष ने ऐसा बयान दिया है. इस बयान के जरिए वो कांग्रेस की संभावित टूट को बचाना चाहती है.

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी.

पढ़ें: कुवैत जाने के लिए चोरी छिपे बनबसा बॉर्डर पहुंचीं 5 नेपाली युवतियां, मानव तस्करी का अंदेशा

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने दावा किया था कि कई बीजेपी के बड़े नेता कांग्रेस में आने का मन बना रहे हैं. जिस पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने पलटवार किया है. सुरेश जोशी का कहना है कि नेता प्रतिपक्ष का दावा पूरी तरह बेबुनियाद है. बल्कि उन्हें ये लगता है कि कांग्रेस के बड़े नेता बीजेपी में आने का मन बना रहे हैं. जिसे देखते हुए कांग्रेस की संभावित टूट को बचाने के लिए नेता प्रतिपक्ष ने ऐसा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, उत्तराखंड विपक्ष विहीन हो चुका है. विपक्षी दल बीते 4 सालों में कहीं भी सड़कों पर नजर नहीं आया. हालात तो ये है कि विपक्षी दलों के नेताओं ने आपसी गुटबाजी में ही 4 साल गुजार दिए.

पिथौरागढ़: नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के बयान पर बीजेपी ने करारा पलटवार किया है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि बीजेपी का कोई भी नेता कांग्रेस में नहीं जा रहा है. लेकिन उन्हें लगता है कि कांग्रेस के कुछ बड़े नेता बीजेपी में आना चाहते हैं. शायद इसलिए नेता प्रतिपक्ष ने ऐसा बयान दिया है. इस बयान के जरिए वो कांग्रेस की संभावित टूट को बचाना चाहती है.

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी.

पढ़ें: कुवैत जाने के लिए चोरी छिपे बनबसा बॉर्डर पहुंचीं 5 नेपाली युवतियां, मानव तस्करी का अंदेशा

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने दावा किया था कि कई बीजेपी के बड़े नेता कांग्रेस में आने का मन बना रहे हैं. जिस पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने पलटवार किया है. सुरेश जोशी का कहना है कि नेता प्रतिपक्ष का दावा पूरी तरह बेबुनियाद है. बल्कि उन्हें ये लगता है कि कांग्रेस के बड़े नेता बीजेपी में आने का मन बना रहे हैं. जिसे देखते हुए कांग्रेस की संभावित टूट को बचाने के लिए नेता प्रतिपक्ष ने ऐसा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, उत्तराखंड विपक्ष विहीन हो चुका है. विपक्षी दल बीते 4 सालों में कहीं भी सड़कों पर नजर नहीं आया. हालात तो ये है कि विपक्षी दलों के नेताओं ने आपसी गुटबाजी में ही 4 साल गुजार दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.