बेरीनाग/जसपुर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला. एक ओर जहां थाना बेरीनाग, अर्द्धसैनिक बल, एसएसबी और तहसील प्रशासन ने बेरीनाग में राईआगर से चौकोडी तक फ्लैग मार्च निकाल कर जनता को भयमुक्त होकर चुनाव में प्रतिभाग करने की अपील की. वहीं, जसपुर में भी डीएम और एसएसपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया.
विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने और आदर्श आचार संहिता को लेकर थाना बेरीनाग पुलिस, अर्द्धसैनिक बल, एसएसबी और तहसील प्रशासन ने बेरीनाग में संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान प्रशासन ने आम जनता से बिना किसी दबाव के भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की. साथ ही कोविड महामारी को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने, मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनेटाइजर का प्रयोग करने की भी अपील की.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से जुड़ी दिनभर की अपडेट जानिए एक क्लिक में...
वहीं, जसपुर में पुलिस कप्तान बरिंद्रजीत सिंह और जिलाधिकारी युगल किशोर पंत के नेतृत्व में पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस बल ने विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान एसएसबी की टुकड़ी भी शामिल रही. फ्लैग मार्च के माध्यम से मतदान प्रभावित करने वालों और विभिन्न अराजक तत्वों को संकेत दिया गया कि अगर कोई भी चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करेगा, तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा.