बेरीनाग: पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री व सांसद अजय टम्टा अपने सात दिवसीय संसदीय दौरे पर बेरीनाग पहुंचे. जहां उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता की समस्या सुनीं. सासंद ने अनुच्छेद 370 पर भी बात की.
यह भी पढे-बेरीनाग: पैर फिसलने से नदी में गिरी महिला, दर्दनाक मौत
इस मौके पर बेरीनाग चैकोड़ी की भूमि की समस्या पर उन्होंने कहा कि वह लम्बे समय इस पर गंभीर थे. पहले भी इस समस्या को लेकर कई बार सीएम से वार्ता की थी. उन्होंने कहा कि अब सरकार ने यहां के लोगों को भूमि का मालिकाना हक देने की कार्रवाई शुरू कर दी है .उन्होंने इसे सरकार का ऐतिहासिक निर्णय बताया.
यह भी पढे-पिथौरागढ़: सीमांत गांवों को जोड़ने वाली सड़क खस्ताहाल, सालों से अधूरा लटका निर्माण
अनुच्छेद 370 पर उन्होंने कहा कि पिछले 70 वर्षो में कश्मीर से अनुच्छेद 370 नहीं हट पाया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने जनता के सहयोग से अनुच्छेद 370 खत्म कर दिया. कश्मीर सहित पूरे देश को आजादी दे दी, पूरे देश में आजादी जैसा माहौल है. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद से देश के लोगों में नया जोश देखने को मिल रहा है.
यह भी पढे-पिथौरागढ़: थरकोट झील योजना को लगेंगे पंख, नाबार्ड ने स्वीकृत की 29 करोड़ की धनराशि
स्थानीय लोगों ने बेरीनाग में स्थाई एसडीएम और तहसीलदार नहीं होने से होने वाली परेशानियों से भी अवगत कराया. जिस पर अजय टम्टा ने भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही स्थाई एसडीएम और तहसीलदार की नियुक्ति होगी. मौके पर पूर्व सैनिक संगठन ने शहीद स्माकर के सौन्दर्यकरण के लिए ज्ञापन भी सौंपा.