ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: मकान की छत गिरने से दो बच्चों सहित पिता की मौत, मां घायल - चैसर गांव पिथौरागढ़ में हादसा

पिथौरागढ़ के बिण विकासखंड स्थित चैसर गांव में बारिश के कारण एक मकान गिर गया. हादसे में दो बच्चों और उनके पिता की मौत हो गई. एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी है.

Pithoragarh House collapse
पिथौरागढ़ में मकान की छत गिरी.
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 12:05 PM IST

Updated : Aug 21, 2020, 1:31 PM IST

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ. बिण विकासखंड के चैसर गांव में तड़के एक मकान की छत भरभराकर गिर गयी. हादसे में एक व्यक्ति खुशाल नाथ और उसके दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. मां गंभीर रूप से घायल है. घटना की सूचना मिलते ही 108 की टीम मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव कार्य कर सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल पहुंचने पर दोनों बच्चों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है जबकि पिता की मौत इलाज के दौरान हुई. स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता देने की मांग की है.

स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की.

हादसे के समय पूरा परिवार घर में सो रहा था, तभी भारी मात्रा में छत का मलबा गिरने से बच्चों सहित पिता की मौत हो गई. दीवार की ओर सोए होने के कारण महिला बच गई लेकिन उसके पैरों पर चोट आई है. जिला अस्पताल में इलाज के बाद महिला को छुट्टी दे दी गयी है. घटना के बाद प्रशासन ने ऐहतियातन आस-पास के तीन परिवारों को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट कर दिया है.

Pithoragarh House collapse
मलबे में दबने से दो बच्चों समेत पिता की मौत.

पढ़ें- मुख्यमंत्री ने पेयजल योजनाओं को दी 'संजीवनी', स्वीकृत किए 238 करोड़

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस घटना में मृतक 28 वर्षीय खुशाल नाथ मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. खुशाल के साथ उसका 7 वर्ष का बेटा धनंजय और 5 साल की बेटी निकिता की भी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने पत्नी को उचित मुआवजा देने के साथ ही उसके भरण पोषण का इंतजाम करने की मांग की है.

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ. बिण विकासखंड के चैसर गांव में तड़के एक मकान की छत भरभराकर गिर गयी. हादसे में एक व्यक्ति खुशाल नाथ और उसके दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. मां गंभीर रूप से घायल है. घटना की सूचना मिलते ही 108 की टीम मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव कार्य कर सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल पहुंचने पर दोनों बच्चों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है जबकि पिता की मौत इलाज के दौरान हुई. स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता देने की मांग की है.

स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की.

हादसे के समय पूरा परिवार घर में सो रहा था, तभी भारी मात्रा में छत का मलबा गिरने से बच्चों सहित पिता की मौत हो गई. दीवार की ओर सोए होने के कारण महिला बच गई लेकिन उसके पैरों पर चोट आई है. जिला अस्पताल में इलाज के बाद महिला को छुट्टी दे दी गयी है. घटना के बाद प्रशासन ने ऐहतियातन आस-पास के तीन परिवारों को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट कर दिया है.

Pithoragarh House collapse
मलबे में दबने से दो बच्चों समेत पिता की मौत.

पढ़ें- मुख्यमंत्री ने पेयजल योजनाओं को दी 'संजीवनी', स्वीकृत किए 238 करोड़

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस घटना में मृतक 28 वर्षीय खुशाल नाथ मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. खुशाल के साथ उसका 7 वर्ष का बेटा धनंजय और 5 साल की बेटी निकिता की भी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने पत्नी को उचित मुआवजा देने के साथ ही उसके भरण पोषण का इंतजाम करने की मांग की है.

Last Updated : Aug 21, 2020, 1:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.