बेरीनाग: पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग में डीएम ने सड़कों की हालत को सुधारने के आदेश संबंधित विभाग को दिये थे. लेकिन हालत ये है कि डीएम के आदेश को विभाग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. बेरीनाग में तहसील मुख्यालय की सड़क पिछले 6 महीने से खस्ताहाल है और सड़क पर बने गड्ढे दुर्घटना को दावत दे रहे हैं, जिससे वाहन चालकों सहित स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें, बेरीनाग के जमुना नगर से लेकर एसडीएम आवास तक सड़क पूरी तरह से खस्ताहाल है, जिसे लेकर पूर्व में भी स्थानीय जनप्रतिनिधि एनएच के अधिकारियों से कई बार सड़कों को ठीक करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन अधिकारियों पर मांग का कोई असर नहीं पड़ रहा है.
पढ़े- कोरोना: कोचिंग सेंटर संचालकों के सामने गहराया रोजी-रोटी का संकट, सरकार से लगाई गुहार
वहीं, व्यापार संघ महासचिव हरीश बाफिला और सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश बोरा ने बताया कि जब तहसील मुख्यालय की सड़कों को ठीक नहीं किया जा रहा है तो अन्य स्थानों पर सड़कों की हालत कैसे ठीक होगी, उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र सड़कों को ठीक नहीं किया गया तो एनएच के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
एनएच का स्थानीय स्तर पर नहीं है कोई अधिकारी
एनएच के अधीन बेरीनाग नगर की सड़क लावारिस हालत में पड़ी है. यहां पर एनएच का ना कोई अधिकारी है और ना ही कर्मचारी. वर्तमान में यह सड़क 103 किलोमीटर दूर लोहाघाट एनएच के डिवीजन के अंदर आती है, जहां से अधिकारी कभी आते नहीं हैं. पिछले साल भी विभाग द्वारा गड्ढों में डामरी करण का कार्य किया गया था, जो की 24 घंटे में ही उखड़ गई, उसके बाद से यहां पर कोई अधिकारी आज तक नहीं आया.