ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: नेपाली युवक की हत्या मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज - pithoragarh murder case

पिथौरागढ़ में होली के त्योहार पर एक नेपाली युवक की हत्या कर दी गई. मृतक के भाई ने दो नेपाली आरोपी के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है. मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Nepal youth murder case in pithoragarh
हत्या मामले में 2 नेपाली गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 20, 2022, 6:33 PM IST

पिथौरागढ़: होली खेलने के दौरान नेपाली युवक की हत्या कर दी गई. मामले में जाजरदेवल पुलिस ने 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी नेपाल के बैतड़ी जिले के रहने वाले हैं. आरोपियों के खिलाफ धारा 302 में मुकदमा दर्ज किया गया है.

बीते रोज जाजरदेवल थाने में सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति पिथौरागढ़-धारचूला रोड में नैनीपातल के पास पहाड़ी से गिर गया, जिसे गंभीर चोटें आयी हैं. जाजरदेवल पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर व्यक्ति को 108 के जरिये जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शिनाख्त में पुलिस को पता चला कि मृतक का नाम राजेंद्र लुहार है, जो नेपाल के बेतड़ी का रहने वाला था.

ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग: तालाब में डूबने से युवक की मौत, गांव में पसरा मातम

मामले में मृतक के भाई ने तहरीर दी थी कि नैनीपातल के पास पहाड़ी पर होली खेलने के दौरान ललित लुहार और अर्जुन लुहार ने उसके भाई राजेंद्र लुहार को पत्थरों से मारकर नीचे धक्का दे दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी. तहरीर के आधार पर थाना जाजरदेवल में दोनों अभियुक्तों के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया.

हत्या के बाद दोनों अभियुक्त नेपाल भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस टीम ने आज (रविवार) सुबह पण्डा बाईपास से आगे मानस एकेडमी के पास गिरफ्तार दोनों को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है.

पिथौरागढ़: होली खेलने के दौरान नेपाली युवक की हत्या कर दी गई. मामले में जाजरदेवल पुलिस ने 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी नेपाल के बैतड़ी जिले के रहने वाले हैं. आरोपियों के खिलाफ धारा 302 में मुकदमा दर्ज किया गया है.

बीते रोज जाजरदेवल थाने में सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति पिथौरागढ़-धारचूला रोड में नैनीपातल के पास पहाड़ी से गिर गया, जिसे गंभीर चोटें आयी हैं. जाजरदेवल पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर व्यक्ति को 108 के जरिये जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शिनाख्त में पुलिस को पता चला कि मृतक का नाम राजेंद्र लुहार है, जो नेपाल के बेतड़ी का रहने वाला था.

ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग: तालाब में डूबने से युवक की मौत, गांव में पसरा मातम

मामले में मृतक के भाई ने तहरीर दी थी कि नैनीपातल के पास पहाड़ी पर होली खेलने के दौरान ललित लुहार और अर्जुन लुहार ने उसके भाई राजेंद्र लुहार को पत्थरों से मारकर नीचे धक्का दे दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी. तहरीर के आधार पर थाना जाजरदेवल में दोनों अभियुक्तों के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया.

हत्या के बाद दोनों अभियुक्त नेपाल भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस टीम ने आज (रविवार) सुबह पण्डा बाईपास से आगे मानस एकेडमी के पास गिरफ्तार दोनों को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.